इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली: ‘फास्टैग’ : टैग खाते को रिचार्ज करना है

इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह  प्रणाली: ‘फास्टैग’ : टैग खाते को रिचार्ज करना है
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
नई दिल्ली –  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज यहां कहा, ‘इलेक्ट़़्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया विजन को मूर्त रूप देने की दिशा में एक अहम कदम है।’ श्री गडकरी ने हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के रास्ते दिल्ली-मुंबई राजमार्ग के लिए इलेक्ट़़्रॉनिक टोल संग्रह (ईटीसी) प्रणाली का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इस प्रणाली में नई तकनीकों और सुविधाओं जैसे टच-कार्ड, डेबिट कार्ड इत्यादि को समाहित किया जाएगा। उन्होंने इस प्रणाली को राष्ट्र को समर्पित किया, जो सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा है।

‘फास्टैग’ दरअसल एक आरएफआईडी लेबल है जिसे वायुरोधी ग्लास के बीच में चिपकाया गया है। आपको सिर्फ अपने टैग खाते को रिचार्ज करना है और टोल प्लाजा पर स्थित तेज लेन से होकर गुजर जाना है। उपयुक्त टोल स्वतः ही आपके खाते की राशि में से कट जाएगा। इसके साथ ही आपके द्वारा पंजीकृत किए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस अलर्ट आएगा जिसमें काटे गए टोल शुल्क और खाते में शेष बची राशि का जिक्र होगा।

मौजूदा समय में फास्टैग सेवाएं दिल्ली-मुंबई मार्ग पर स्थित 24 टोल प्‍लाजा पर उपलब्ध हैं। यही नहीं, सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी फास्टैग को सुलभ कराने की दिशा में काम प्रगति पर है। फास्टैग को निकट भविष्य में राज्यों की सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर ईंधन तथा प्रवेश शुल्क के भुगतान के लिए भी सुलभ कराया जाएगा। कुछ खास बैंक शाखाओं में स्‍थापित किए गए विक्रय केंद्रों पर फास्टैग उपलब्ध है। मौजूदा समय में आईसीआईसीआई बैंक फास्टैग की पेशकश कर रहा है। जल्‍द ही एक्सिस बैंक की ओर से भी फास्‍टैग उपलब्‍ध हो जाएगा। निकट भविष्‍य में टोल प्‍लाजा पर भी इस तरह के विक्रय केन्‍द्र स्‍थापित किए जायेंगे।

नई ईटीसी प्रणाली से न केवल वाहन चालकों के समय, ईंधन और पैसे की बचत होगी, बल्कि प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी। यही नहीं, जब इस प्रणाली को देश भर में स्थि‍त सड़कों पर भी सुलभ करा दिया जाएगा तो यह प्रणाली राष्‍ट्र को विकास के पथ पर आगे ले जाने में भी मददगार साबित होगी।

ईटीसी को अब तक 55 टोल प्‍लाजा पर स्‍थापित किया जा चुका है और सेन्‍ट्रल क्‍लीयरिंग हाउस (सीसीएच) ऑपरेटरों के साथ इनका एकीकरण भी लगभग पूरा हो गया है। मुंबई (चरौती) और अहमदाबाद के बीच 10 टोल प्‍लाजा की अंत:प्रचालनीय र्इटीसी प्रणाली के लिए शुरू की गई पॉयलट परियोजना का भी परीक्षण कर लिया गया है। इस मार्ग पर समेकित ईटीसी प्रणाली सफलतापूर्वक काम कर रही है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्‍य मंत्री श्री कृष्‍ण पाल, एनएचएआई के चेयरमैन श्री आर.पी.सिंह, एनएचबीएफ के अध्‍यक्ष श्री वी.सी. वर्मा तथा अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति भी इस समारोह में उपस्‍थि‍त थे।

Related post

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…
डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 

डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 

PIB Delhi——– इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने  डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 के शुभारंभ के…

Leave a Reply