• April 28, 2019

इनेलो व कांग्रेस समर्थक बीजेपी रंग में

इनेलो व कांग्रेस समर्थक बीजेपी रंग में

बहादुरगढ़——-बहादुरगढ़ क्षेत्र के इनेलो व कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों समर्थकों ने रविवार की सुबह रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा व विधायक नरेश कौशिक के समक्ष भाजपा की नीतियों में विश्वास जताते हुए भाजपा ज्वाइन की। चुनाव कार्यालय में पार्टी का पटका पहनाकर प्रत्याशी डा.शर्मा व विधायक कौशिक ने उनका स्वागत किया।

शहर के भाजपा चुनाव कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा व विधायक नरेश कौशिक ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आज संगठन मजबूती के साथ खड़ा है और जनहितकारी नीतियों का ही परिणाम है कि विपक्षी दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं।

इनेलो के पूर्व शहरी अध्यक्ष बिरजू शर्मा, संतोष सोलंकी, पूर्व महासचिव संदीप चौहान, पूर्व सचिव टिनू शर्मा, विशाल सोलंकी, संदीप व जोनी ने सैकडों समर्थकों के साथ भाजपा के प्रति आस्था जाहिर करते हुए पूरी निष्ठा व लग्न से भाजपा का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया। वहीं कांग्रेस पार्टी से समर्थक आनंद राठी उर्फ काला, बनजारा समाज से कर्ण सिंह, अमित राठी, राजेश राठी, ललित राठी, मोनू तंवर, राहुल, गोडबीन व राजू भी समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए।

भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा की लहर है और एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए देश की जनता उत्साहित है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र्वाद, जन कल्याणकारी नीतियों के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभ पहुंचाने का काम भाजपा सरकार की ओर से किया गया है।

विधायक नरेश कौशिक ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र की जनता अब भली भांति समझ चुकी है किस उनके हित किस पार्टी में सुरक्षित हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी दस साल के कार्यकाल में भी बहादुरगढ़ की उपेक्षा की गई जबकि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हर आमजन ने बहादुरगढ़ हलके की विकासात्मक बदलती तस्वीर सामने देखी है और विकास योजनाओं के धरातल पर लागू होने के साक्षी भी लोग बने हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उमंग व उत्साह के साथ जन-जन को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply