इंदौर बायपास को विकसित किया जायेगा : लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन

इंदौर बायपास को विकसित किया जायेगा : लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन

भोपाल (राजेश पांडेय)——- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने सोमवार को इंदौर के पिपल्याहाना चौराहे पर 40 करोड़ 50 लाख रुपये लागत के फ्लाय ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया।
1
श्रीमती सुमित्रा महाजन ने इस मौके पर कहा कि इंदौर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसलिये बायपास को और अधिक विकसित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर में माँ अहिल्या स्मारक का निर्माण करवाया जायेगा। यह स्मारक इंदौर विकास प्राधिकरण बनायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाये जा रहे आवासीय संकुल में गरीब परिवारों को रियायत दी जायेगी।

उन्हें बाजार दर से लगभग आधी कीमत पर तथा गाईड लाईन से 37 प्रतिशत कम दर पर आवास दिये जायेंगे। गरीब परिवारों को 2 लाख 65 हजार रूपये का अनुदान भी दिया जायेगा।

उन्होंने स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर इंदौर को मिले प्रथम स्थान और यहाँ संचालित ग्रीन इंदौर अभियान की सराहना की। श्री चौहान ने कहा कि क्लीन इंदौर के साथ, ग्रीन इंदौर करना समय की जरूरत है।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ तथा विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री रमेश मैंदोला, सुश्री उषा ठाकुर और श्री राजेश सोनकर एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी भी उपस्थित थे।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply