• September 17, 2021

इंदिरा रसोई पहुंचे मुख्य सचिव, भोजन चखकर जानी गुणवत्ता— मुख्य सचिव

इंदिरा रसोई पहुंचे मुख्य सचिव, भोजन चखकर जानी गुणवत्ता— मुख्य सचिव

जयपुर——– मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य बीकानेर जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां जिले की सीमा में प्रवेश करने पर जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने मुख्य सचिव श्री आर्य की अगवानी की। इस दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री अविनाश सिंघवी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, बीकानेर के उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, श्रीडूंगरगढ़ की उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इंदिरा रसोई पहुंचे मुख्य सचिव, भोजन चखकर जानी गुणवत्ता

मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने श्रीडूंगरगढ़ स्थित इंदिरा रसोई का अवलोकन कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। जिला कलेक्टर मेहता ने उन्हें इंदिरा रसोई में उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन, मेन्यू इत्यादि के बारे में जानकारी दी।

मुख्य सचिव ने यहां भोजन ग्रहण कर रहे व्यक्तियों से बातचीत की और भोजन की गुणवत्ता के संबंध में उनसे भी पूछा। श्री आर्य ने भोजन कर रहे एक व्यक्ति के साथ भोजन चखकर देखा। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई के माध्यम से आमजन को बेहद सस्ता और उच्च गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करवाने की पहल की गई है। गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता ना हो इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

जीएसएस का किया अवलोकन

मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने लखासर स्थित 33 केवी सब स्टेशन का अवलोकन किया। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री सिंघवी ने सब स्टेशन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने विद्युत सप्लाई की स्थिति, लॉसेस आदि की जानकारी ली। क्षेत्र में बकाया कृषि कनेक्शन, आमजन की ओर से आने वाली शिकायतों और इन्हें निस्तारित करने की प्रक्रिया, शिकायत निवारण की औसत अवधि तथा कॉल सेंटर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यहां पौधारोपण भी किया। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव श्री नवीन जैन भी मौजूद रहे।

जनसुनवाई और बैठक शुक्रवार को

मुख्य सचिव शुक्रवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। प्रातः 11 से सांय 6 बजे तक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में सम्भाग स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में सम्भागीय आयुक्त तथा महानिरीक्षक पुलिस तथा बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भागीदारी निभाएंगे।

——

Supporting Images

Related post

ट्रंप का दूसरा कार्यकाल और जलवायु परिवर्तन: क्या अब भी उम्मीद है?

ट्रंप का दूसरा कार्यकाल और जलवायु परिवर्तन: क्या अब भी उम्मीद है?

लखनऊ (निशांत सक्सेना )—- 20 जनवरी, 2025 को ट्रंप फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ लेने…

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…

Leave a Reply