• March 7, 2022

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बना राजस्थान का हेल्प डेस्क

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बना राजस्थान का हेल्प डेस्क

जयपुर——– राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर यूक्रेन से आने वाले राजस्थानी स्टूडेंट्स के लिए नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राजस्थान सरकार का हेल्प डेस्क संकट की घड़ी में मददगार साबित हो रहा है।

हेल्प डेस्क 24X7 निरंतर संचालित हो रहा है, जिसमें राजस्थान के मंत्री श्री टीकाराम जूली, श्री सुभाष गर्ग एवं राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव तथा प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह की अगुवाई में गठित टीम मुस्तैद रहकर लगातार यूक्रेन में फंसे राजस्थानी विद्यार्थियों से एवं उनके परिजनों से संपर्क बनाकर उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करा रही है।

इस कड़ी में यूक्रेन से आने वाले राजस्थानी स्टूडेंट्स को उनके घरों तक उनकी सुविधानुसार पहुंचाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन, एवं टैक्सी आदि की निशुल्क व्यवस्था त्वरित रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही इन विद्यार्थियों को भोजन, पानी, चिकित्सा व्यवस्था आदि उपलब्ध कराई जा रही है।

एयरपोर्ट पर आने वाले विद्यार्थी हेल्प डेस्क की व्यवस्थाओं पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जता रहे हैं।

अब तक 784 राजस्थानी विद्यार्थी सकुशल पहुंचे अपने घर

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एवं एयरफोर्स के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस, मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार शाम तक राजस्थान के 784 विद्यार्थी पहुँचे। जिन्हें सकुशल उनके घर पहुंचाया जा चुका है। यूक्रेन में फंसे शेष स्टूडेंट्स से लगातार संपर्क बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज राजस्थान के 50 छात्र यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे हैं।

स्टूडेंट्स एवं परिजनों ने की मुक्त कंठ से राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की प्रशंसा

युद्ध ग्रस्त यूक्रेन के खर्कीव शहर से आये अलवर के गांव किथुर निवासी छात्र आदित्य चैधरी को एयरपोर्ट से रिसीव करने आये उनके चाचा मनोज चौधरी ने कहा कि आदित्य खर्कीव में फंसा था, तब पूरा परिवार चिंताग्रस्त था। राज्य सरकार के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से उन्होंने राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव के दूरभाष पर आदित्य चौधरी की वापसी के संदर्भ में जब भी, जिस भी समय फोन किया, तब ही उन्होंने तुरंत उठाया। साथ ही आगे बढ़कर आदित्य की कुशलक्षेम की लगातार सूचनाएं उन्होंने संप्रेषित की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने प्रवासी विद्यार्थियों के लिये वास्तव में अच्छा काम कर रही है। यूक्रेन से आए टोंक निवासी छात्र फराज मोहम्मद, बूंदी निवासी छात्रा यश कंवर, जोधपुर निवासी छात्र महादेव चैरिया एवं उदयपुर निवासी छात्रा अस्मिता सहित हर प्रवासी राजस्थानी स्टूडेंट्स ने राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से सराहना की।

विपुल को परिजनों के पास फ्लाइट से बनारस भेजा

यूक्रेन से आए राजस्थान के राजसमंद निवासी छात्र विपुल को उनके परिजनों के पास बनारस भेजा गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर आने के उपरांत विपुल को मालूम हुआ कि उनके परिजन बनारस गए हुए हैं तथा उनको आने में अभी समय लगेगा। इस पर श्री धीरज श्रीवास्तव ने विपुल की इच्छानुसार फ्लाइट से उन्हें बनारस के लिए रवाना किया।

……….

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply