- November 13, 2018
इंडियन चैरिटी एण्ड वेलफेयर एक्सचेंज द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण
![इंडियन चैरिटी एण्ड वेलफेयर एक्सचेंज द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण](https://navsancharsamachar.com/wp-content/uploads/2022/11/navsanchar-samachar-1.png)
नई दिल्ली ————प्रमुख सेवा एवं जनकल्याण की गतिविधियों से जुड़े इंडियन चैरिटी एण्ड वेलफेयर एक्सचेंज द्वारा सांसद श्री राजीव रंजन के आवास बलवंत राय मेहता मार्ग पर आयोजित मानवसेवा सहयोग शिविर में निर्धन, निराश्रित एवं असहाय बीमार बंधु जनों में वस्त्र व भोजन सामग्री आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर करीब 300 महिलाओं को साड़ी एवं उपस्थित परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। आदिवासी संत गणि राजेन्द्र विजय ने कहा कि ऐसे जरूरतमंद लोगों की सहायता करके ट्रस्ट ने सेवा एवं परोपकार की गतिविधियों को बल दिया है।
ट्रस्ट से जुड़े श्री बरुण कुमार सिंह ने बताया कि इंडियन चैरिटी एण्ड वेलफेयर एक्सचेंज समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करके लोगों के दुख और तकलीफों को दूर करने के प्रयास करता है। हमारा ट्रस्ट उन्नत समाज के लिए गरीबी को एक अभिशाप के रूप में मानता है। हमारे प्रयास छोटे भले ही हैं लेकिन मानवीय संवेदनाओं से जुड़े हुए हैं।
(बरुण कुमार सिंह)
ए-56/ए, लाजपत नगर-2, नई दिल्ली-110024
मो. 9968126797