- January 9, 2015
आवासीय छात्रावासों का औचक निरीक्षण
आदिम जाति एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञानसिंह ने भोपाल स्थित आवासीय छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर अनुसूचित जाति विकास आयुक्त श्री जे.एन.मालपानी साथ थे। श्री सिंह ने अनुसूचित जाति विकास के उत्कृष्ट छात्रावास और प्रावीण्य उन्नयन कन्या छात्रावास 6 नम्बर बस स्टाप का निरीक्षण किया। छात्रावास में 75 बालिका निवास कर शिक्षा प्राप्त कर रही है। मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने बालिकाओं के रूम और किचिन का निरीक्षण किया और बालिकाओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। श्री सिंह ने छात्रावास में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कटारा हिल्स में आवासीय विद्यालय का निरीक्षण मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने कटारा हिल्स में अनुसचित जाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। आवासीय परिसर में प्रदेश का पहला स्केटिंग ग्राउण्ड तैयार किया गया है। श्री सिंह ने परिसर में स्थित फुटबाल और वॉलीबाल ग्राउण्ड सहित, जिम, लायब्रेरी तथा प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास के कमरों और रसोई घर का भी निरीक्षण किया। मंत्री श्री सिंह ने पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा। निर्माणाधीन रेनबसेरा का निरीक्षण मंत्री श्री सिंह ने आदिम जाति कल्याण विभाग के ई-8 बावड़ियाकला में 15 करोड़ 36 लाख की लागत से बन रहे रेनबसेरा के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। |
|
आनन्द मोहन गुप्ता |