आर्मी के विरुद्ध गैंग रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज

आर्मी के विरुद्ध  गैंग रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज

मधुपुर (झारखंड)-  पुलिस के अनुसार तीन आर्मी के विरुद्ध  गैंग रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें एक गिरफतार हुआ है और दूसरे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जायेगें।  लड़की के अनुसार आर्मी ने उसे शराब भेंट किया और जब उसने शराब पीया तो आर्मी ने गैंग रेप किया।1

लड़की,  लुधियाना अपने दोस्त से मिलने के लिये हावड़ा -अमृतसर एक्सप्रेस के आर्मी कम्पार्टमेंट में सफर कर रही थी।
झारखण्ड के देवघर जिला के मधुपुर स्टेशन पर उतड़कर लड़की  ने रेलवे पुलिस में शिकायत किया जिसके बाद एक आर्मी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार इसके सम्बन्ध में आर्मी के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लड़की के रेप के सत्यापन के लिए मेडिकल जाँच करवाया जायेगा।
 20 दिसंबर को झारखण्ड की राजधानी में दो लड़कियों के साथ चार युवकों ने गैंग रेप किया जो सोमवार को गिरफ्तार हुआ है।
महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध में झारखंड मिशाल बन गया है।  इस वर्ष अगस्त तक अपहरण और रेप के मामले   996 से बढ कर 1261  दर्ज हुए  और इसी  दरम्यान  2014 में 792 से बढ्कर  905 मामले दर्ज हुए।
(ग्रेटर कश्मीर.काम के हिंदी अंश)

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply