- May 11, 2017
आरोप-निर्माणकार्य में विधायक की मनमानी -पार्षद नीना सतपाल राठी
झज्जर/बहादुरगढ (पत्रकार गौरव शर्मा)—वार्ड-30 के अधीन निर्माणाधीन 66 फुटा रोड के निर्माण को लेकर हो रही निचले दर्जे की राजनीति पर पार्षद नीना सतपाल राठी ने कड़ी निंदा की है। जिस तरीके से रोड का निर्माण विधायक के इशारे पर अधिकारी कर रहे हैं उससे लोगों को सुविधा होने की बजाय परेशानियां हर वक्त झेलनी पड़ेगी।
रोड पर बिजली के ट्रांसफार्मर, बिजली पोल व अन्य अवरोधक हटाए जाने के बाद ही इस पर डिवाइडर बनाया जाना चाहिए। अन्यथा वहां रह रहे लोगों के साथ सरासर अन्याय व दबाव की राजनीति होगी।
पार्षद नीना ने कहा कि रोड के दोनों तरफ डिवाइडर नहीं बन सकता क्योंकि नियमानुसार 16 फुट की बजाय एक तरफ से रोड 24 फुट का होना चाहिए जबकि यह रोड 32 फुट का बन रहा है। ऐसे में इस पर डिवाइडर का कोई औचित्य ही नहीं रह जाता।
इस रोड के साथ 34 गलियां लगती है। ऐसे में इन गलियों में रहने वाले सैकड़ों परिवारों का इस रोड से संपर्क टूट जाएगा और उन्हें दूर से घूमकर आना-जाना होगा।
पार्षद ने आरोप लगाया कि विधायक ने कभी इस रोड की सुध नहीं ली। क्योंकि यहां पर कांग्रेसी पार्षद बनते आ रहे थे। ऐसे में अब अधिकारियों पर दबाव के माध्यम से डिवाइडर बनवाकर इस रोड को दिखाना चाहते हैं।
पार्षद ने कहा कि 66 फुटा रोड के निर्माण से पहले उनके दोनों तरफ पहले गंदे पानी की निकासी का प्रबंध करना चाहिए। उन्होंने विधायक से आग्रह किया है कि वे पहले उनके साथ आकर रोड का मुआयना करें ताकि जनहित में कार्य हो सके।