• May 28, 2020

आरक्षण बचाव संघर्ष मोर्चा–निंदा प्रस्ताव

आरक्षण बचाव संघर्ष मोर्चा–निंदा प्रस्ताव

पटना ——- “बिहार विधानमंडल अनुसूचित जाति/जनजाति आरक्षण बचाव संघर्ष मोर्चा ” की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता स.वि.स श्रीमती स्वीटी हेम्ब्रम के द्वारा किया गया।

पूर्व में हुई बैठक में उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक को इसके बाइलॉज तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी थी। आज श्री रजक नें सभी सदस्यों के बीच बायलॉज पेश किया। अध्यक्षा महोदय द्वारा बायलॉज पढ़कर सभी सदस्यों के समक्ष सुनाया गया। जिसके बाद सभी सदस्यों द्वारा नियमावली पर सर्वसम्मति से सहमति जाहिर कर मुहर लगाई गयी।

इस बैठक में सभी सदस्यों द्वारा विचारोपरांत समन्वयक समिति के गठन का निर्णय लिया गया। जिसके बाद सर्वसम्मति से पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतनराम मांझी, मंत्री श्री श्याम रजक, श्री शिवचंद्र राम, श्री ललन पासवान, श्री अशोक राम, श्रीमती स्वीटी हेम्ब्रम को समन्वयक समिति के सदस्य बनाया गया। साथ ही बैठक समिति के निबंधन कराने व आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई। निबंधन की जिम्मेवारी श्री श्याम रजक को दी गयी.

मोतिहारी के समाजसेवी श्री राजू बैठा की गिरफ्तारी का मामला भी इस बैठक में उठाया गया। विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि वरीय पुलिस अधिकारी को इस मामले में समिति द्वारा निंदा प्रस्ताव भेजा जाएगा।

समस्त सदस्यों नें बताया कि आरक्षण संबंधी अपने सभी मांगों पर अडिग हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जल्द इसपर अपना वक्तव्य दें तथा लॉकडाउन के बाद मिलने का समय दें। अन्यथा यह लड़ाई बहुत विकराल रूप लेगी। अगली बैठक आगमी 4 जून को श्री जीतनराम मांझी जी के आवास पर तय की गई है।

इस बैठक को जदयू के- श्री श्याम रजक, श्री महेश्वर हजारी,श्री ललन पासवान,श्री रमेश ऋषिदेव,श्री प्रभुनाथ प्रसाद, श्री रवि ज्योति, श्री शशिभूषण हजारी,श्री अचमीत ऋषिदेश,श्री रत्नेश सदा; भाजपा के- श्री निरंजन राम, श्रीमती बेबी देवी। हम के- श्री जीतनराम मांझी। राजद के- श्री शिवचंद्र राम, श्री लाल बाबू राम, श्री प्रेम चौधरी, श्री चंदन पासवान, श्री उपेंद्र पासवान, श्रीमति रेखा देवी, श्री सुवेदार दास, श्रीमति समता देवी, श्री कुमार सर्वजीत, श्री प्रकाश वीर, श्री राजेन्द्र कुमार, श्रीमति स्वीटी हेंब्रम। सीपीआई के- श्री सत्यदेव राम एवं कांग्रेस के- श्री अशोक कुमार, श्री राजेश कुमार, श्री अनिल कुमार, श्रीमति पूनम पासवान शामिल हुए।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply