आयुष्मान योजना से 5 लाख तक का इलाज आसान

आयुष्मान योजना से 5 लाख तक का इलाज आसान

कोरबा —(छ०गढ)—–ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम माचाडोली में आज ग्राम आयुष्मान भारत दिवस एवं विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।

इस दौरान सांसद डॉ बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव,,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवी सिंह टेकाम,जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण मरकाम, कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक एवं जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री चाहते है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को योजना का लाभ मिले। उन्होंने महसूस किया कि गरीब व्यक्ति इलाज के लिये अपनी पूरी पूंजी बेच डालता है। फिर भी ठीक से इलाज नही करा पाता।

पैसे के अभाव में कई गरीब व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। ऐसे में आयुष्मान योजना गरीब परिवारों के लिये वरदान की तरह है। इससे गंभीर बीमारी का इलाज चिन्हित अस्पताल में आसानी से कराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चाहते है कि गांव के अंतिम छोर तक का व्यक्ति विकास से जुडे़। इसलिये गांव के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों को चाहिये कि वे योजनाओं की जानकारी देने के साथ अपने गांव के विकास के लिये कार्य करे।

संसदीय सचिव श्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आयुष्मान योजना लागू कर गरीब परिवारों को एक बड़ी राहत पहुचाई है। इस योजना से अब पांच लाख रूपये तक का उपचार आसानी से बड़े अस्पतालों में किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा स्मार्ट कार्ड के माध्यम से पहले ही 30 हजार रूपये तक उपचार की सुविधा दी जा रही थी अब इसे 50 हजार कर दिया गया है। आयुष्मान योजना से 5 लाख तक का इलाज आसानी से होगा।

श्री देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ एवं केंद्र की सरकार बच्चों से लेकर महिलाओं, किसानों एवं सभी वर्गों के हित के लिए योजना संचालित कर रही है। योजनाओं का लाभ उठाने के साथ गांव को विकास के रास्ते पर भी ले जाया जा सकता है।

जिला पंचायत अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम एवं जनपद अध्यक्ष किरण मरकाम ने भी आयुष्मान योजना की सराहना करते हुये गरीब परिवारों के लिये वरदान बताया।

कलेक्टर मो. हक ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर उसे सभी लोगों तक पहुचाने कृत संकल्पित है।

उन्होंने आयुष्मान योजना के विषय में ग्रामीणों को बताते हुये कहा कि बांगों माचाडोली कोरबा जिला सहित अन्य पड़ोसी जिला की लाइफ लाइन है। यहा के पानी से न सिर्फ कोरबावासियों को पीने के लिये पानी मिलता है। बिजली का उत्पादन एवं अन्य जिले में बड़ी मात्रा में कृषि कार्य भी किया जाता है।

आयुष्मान योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन माचाडोली में करने के पीछे उद्देश्य है कि यहा मलेरिया से बचाव के लिये यहा के लागों को जागरूक किया जा सके।

आयुष्मान जैसी योजना का लाभ उठाकर ग्रामीण स्वस्थ्य बने। कलेक्टर ने ग्रामवासियों को योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि महिलाएं जागरूक बने और समाज को नई दिशा प्रदान करे।

मुख्य स्वास्थ्य एवं चिक्त्सिा अधिकारी डॉ पी एस सिसोदिया ने कहा कि आयुष्मान भारत दिवस योजना आज देश भर में गया है। ग्राम सभा के माध्यम से हितग्राहियों के नाम का वाचन भी किया गया।

इस अवसर पर युवा आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उइके, जनपद उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, एसडीएम अखिलेश साहू, खाद्य अधिकारी एच.मसीह, डीपीएम पदमाकर शिंदे, डॉ अग्रवाल, जनपद सीईओ व्ही के राठौर, सरपंच लक्ष्मी मरकाम, चं्रदकला सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply