• June 30, 2018

आयुध डिपो के 300 मीटर दायरे में निर्माण प्रतिबंधित –चार हजार मुआवजे का दावा –उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

आयुध डिपो के 300 मीटर दायरे में निर्माण प्रतिबंधित –चार हजार मुआवजे का दावा –उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

चण्डीगढ़————- हरियाणा के गुरुग्राम शहर में आयुध डिपो के 300 मीटर दायरे में बने निर्माण तथा संपत्ति का मुआवजा निर्धारण करने के लिए करवाए गए सर्वे के बाद वहां रहने वाले लोगों से चार हजार दावे व आपतियां प्राप्त हुई हैं। इनमें ज्यादात्तर आपतियां संपत्ति के क्षेत्रफल, मलकीयत अथवा निर्माण के प्रकार को लेकर हैं।

गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने गुरुग्राम में जानकारी देते हुए बताया कि डिफेंस एक्ट के तहत आयुध डिपो के 900 मीटर दायरे में निर्माण प्रतिबंधित है और इस मुद्दे को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका भी विचाराधीन है।

श्री सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गठित कमेटी ने सैद्धांतिक रूप से प्रतिबंधित दायरा 900 मीटर से घटाकर 300 मीटर करने की स्वीकृति दे दी है। न्यायालय के आदेश पर 300 मीटर दायरे में स्थित संपतियों का सर्वे नगर निगम द्वारा करवाया गया है ताकि उन संपतियो का मुआवजा निर्धारित किया जा सके।

उन्होंने बताया कि इस सर्वे रिपोर्ट पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों से दावे व आपतियां मांगी गई थी। दावे व आपतियां दर्ज करवाने के लिए निर्धारित पिछले सप्ताह ही समाप्त हुआ है। श्री सिं के अनुसार जिला प्रशासन को लगभग चार हजार दावे व आपत्तियां प्राप्त हुई हैं जिनमें ज्यादात्तर अचल संपत्ति के क्षेत्रफल, मलकीयत तथा निर्माण के प्रकार को लेकर हैं। उन्होने बताया कि अब नगर निगम द्वारा फील्ड विजिट करवाकर दावे व आपत्तियों की पुष्टि की जाएगी। उसके बाद ही मुआवजा निर्धारण को लेकर कार्यवाही आगे बढेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में वर्तमान स्थिति यह है कि आयुध डिपो के 900 मीटर दायरे में उच्च न्यायालय का स्टे है और दायरे में कोई भी नया निर्माण करने की अनुमति नही है।
9 एकड़ में बनेगा गुरुग्राम का नागरिक अस्पताल भवन
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बने गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल के भवन का विस्तार किया जाएगा जिसके लिए सात लगते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की लगभग 3 एकड़ भूमि को मिलाकर लगभग 9 एकड़ भूमि पर ‘एल’ आकार में बहुमंजिला आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन बनाया जाएगा जिसमें बहुस्तरीय पार्किंग का प्रावधान भी होगा।
उपायुक्त ने बताया कि ग्रीष्म अवकाश समाप्त होने के बाद विद्यालय की तीन एकड़ भूमि स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले इस तीन एकड़ भूमि में बहूमंजिला भवन का निर्माण होगा, तब तक वर्तमान नागरिक अस्पताल में मरीजो को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाती रहेंगी। विद्यालय परिसर में अस्पताल का नया बहुमंजिला भवन बनने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं वहां से लोगों को उपलब्ध करवाई जाएंगी और वर्तमान जर्जर हो चुके भवन को गिरा कर उसके स्थान पर नया भवन बनाया जाएगा। इस प्रकार गुरुग्राम का नागरिक अस्पताल भवन लगभग 9 एकड़ में बनेगा।
उन्होंने बताया कि अब राज्य सरकार द्वारा स्कूल के लिए नार्म में बदलाव किया गया है और गुरुग्राम जैसे शहरो मे एक एकड़ में भी स्कूल चलाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान नागरिक अस्पताल का स्थान इसलिए नहीं बदला जा रहा क्योंकि यह पुराने गुरुग्राम शहर की काफी आबादी को कवर करता है।
शीतला माता मंदिर का नया भवन बनाने के लिए नवरात्रों में होगा शिलान्यास
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुग्राम में स्थित प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। अभी मंदिर का नया भव्य और सुंदर भवन बनाने के लिए कंसलटैंट की नियुक्ति की जा चुकी है जो इस भवन का डिजाइन तैयार करके देगा। उन्होंने बताया कि डिजाइन तैयार होने के बाद श्री माता शीतला पूजा स्थल बोर्ड की बैठक में उस डिजाइन को रखा जाएगा और इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को भी आमंत्रित किया जाएगा। डिजाइन को बोर्ड द्वारा स्वीकृत किए जाने के बाद आने वाले अक्तुबर माह में होने वाले नवरात्रो के दौरान मंदिर के नए भवन का शिलान्यास किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि यह भवन चरणबद्ध तरीके से बनाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
विवादित सरस्वती कुंज मामले को सुलझाने के किए जा रहे हैं प्रयास।
मामले में गठित आयोग अगले महीने सरकार को सौपेगा रिपोर्ट
उपायुक्त ने कहा कि गुरुग्राम में सरस्वती कुंज का पुराना मामला चला आ रहा है जिसे सुलझाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सन् 2017 में एक आयोग नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि सरस्वती कुंज नामक रिहायशी सोसायटी में वास्तविक सदस्यों व आवंटियो की संख्या को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में सरकार द्वारा गठित आयोग ने विवाद में शामिल सभी पक्षो से दावे व आपत्तियां मांगी थी और उनकी सुनवाई की थी। श्री सिंह ने बताया कि आने वाले सप्ताह में आयोग द्वारा सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इसके बाद जो भी सरकार का निर्णय होगा उसे सहकारिता विभाग द्वारा लागू किया जाएगा।
नियम 134ए के तहत पात्र विद्यार्थियों को मिलेगा दाखिला
गलत प्रमाण पत्र देने वाले अभिभावको के खिलाफ होगी कार्रवाई।
उपायुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चों को नियम 134ए के तहत नजदीकी स्कूल में दाखिला लेने का अधिकार है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में ज्यादात्तर स्कूलों ने ऐसे बच्चों को दाखिला दिया भी है परंतु कुछ स्कूलों ने यह कहकर आपत्ति जताई थी कि कुछ परिवारो द्वारा ईडब्ल्यूएस अथवा बीपीएल के फर्जी प्रमाण पत्र दिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि उनकी इस आपत्ति की जांच करवाई जा रही है जिसकी रिपोर्ट 30 जून तक आ जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र सही पाए जाएंगे उन्हें निर्धारित स्कूलों में दाखिला अवश्य दिलवाया जाएगा और जिनके प्रमाण पत्र झूठे अथवा फर्जी मिलेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
सभी लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए खोला गया अंतोदय भवन।
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश अनुसार इस वर्ष 14 अपै्रल को गुरुग्राम के लघुसचिवालय के पास अंतोदय भवन खोला गया है जिसमें लोगों को एक छत के नीचे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को योजनाओं का पता नही है तो वह इस केंद्र में जाकर सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है और वह जिस योजना के तहत लाभ ले सकता है , उसके लिए आवेदन भी वहीं पर कर सकता है। श्री सिंह ने बताया कि वृद्ध अवस्था सम्मान भ्भत्ता, विधवा पेंशन, दिव्यांग्ता पेंशन आदि को लेकर लोग अंतोदय भवन में आकर आवेदन कर रहे हैं। इसी प्रकार सरकार के सभी विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ इस अंतोदय भवन में प्राप्त किया जा सकता है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply