• January 22, 2018

आमजन से आहवान -पॉलिथिन मुक्त झज्जर — उपायुक्त

आमजन से आहवान -पॉलिथिन मुक्त झज्जर — उपायुक्त

झज्जर (जनसंपर्क विभाग)———-उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियांवयन जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सकें।
1
उपायुक्त गोयल सोमवार को गांव सिलानी केशो में ग्रामीणों से रूबरू हो रही थी। उन्होंने ग्रामीणों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। ग्राम पंचायत की ओर से उपायुक्त का स्वागत करते हुए उनकी कार्यशैली की भी सराहना की।

उपायुक्त सोनल गोयल ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खुले में शौच मुक्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के साथ ही अनेक ऐसी जनहितकारी योजनाएं व अभियान हैं जिनमें हम सफलता की ओर अग्रसर हैं। ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी के फलस्वरूप सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं सकारात्मक ढंग से फलीभूत हो रही हैं।

उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि झज्जर जिले को पूर्णतया पॉलिथिन मुक्त बनाने की सार्थक मुहिम में सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि पॉलिथिन के उपयोग पर पूर्णतया रोक लगाने में प्रशासन के साथ ही ग्राम पंचायतें व शहरी निकाय की संयुक्त सहभागिता बेहद जरूरी है। सामाजिक जागरूकता के साथ ही हम इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सामाजिक सहयोगिता के साथ प्रशासन की ओर से उठाए जाने वाले जनहितकारी कदमों में अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से पॉलिथिन मुक्त झज्जर के सपने को साकार किया जाएगा।

उपायुक्त ने ग्रामीणों को बताया कि झज्जर जिले के लिए यह गौरव की बात है कि लिंगानुपात की स्थिति में एक सफलतम बदलाव हमारे सामने हैं, आज झज्जर जिले का लिंगानुपात 920 से अधिक हो गया है जबकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम के आगाज से पूर्व झज्जर जिले का लिंगानुपात काफी चिंताजनक था। इस क्रम में चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल प्रो.कप्तान सिंह सौलंकी द्वारा झज्जर जिले को सम्मान देकर प्रोत्साहित किया है।

इस मौके पर डीडीपीओ विशाल कुमार, कृषि विभाग के उप निदेशक डा.रोहतास सिंह, बीडीपीओ इकबाल ङ्क्षह राठी, सीडीपीओ सुषमा विरमानी, रैडक्रास सोसायटी सचिव महेश गुप्ता, गांव सिलानी केशो के सरपंच पवन कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply