• December 4, 2014

आमजन को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलावें – जिला कलक्टर

आमजन को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलावें – जिला कलक्टर
कोटा 4 दिसम्बर / जिला कलक्टर जोगाराम की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति सभागार सुल्तानपुर में उपखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कृषि, खाद, नहरी पानी, पेयजल, समाज कल्याण, विद्युत,चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण आदि विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार लाने के लिए निर्देश दिए।  DSC03996
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का समाधान त्वरित होने चाहिए। प्राप्त शिकायतों को राजस्थान सुगम पोर्टल पर दर्ज किया जावे। इसके अलावा राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करें तथा सभी अधिकारी नियमित पोर्टल देखें। पटवारी, ग्रामसेवक क्षेत्रा की समस्याओं, घटनाओं की अविलम्ब सूचनाएं उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करावें। पंचायतों के पास उपलब्ध कोष का उपयोग किया जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके उपयोगिता प्रमाण पत्रा शीघ्र भिजवाये जाये। उन्होंने पालनहार योजना, विधवा पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर निर्देश दिये कि पात्रा परिवारों को चिन्हित कर उन्हें समय पर लाभ दिलवाया जाना सुनिश्चित करें।  उन्होंने रेवन्यू, जमाबंदी, इन्तकाल खोलने, नक्शा दुरूस्ती के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने छीपड़दा गांव में हैण्डपम्पों में खारे पानी की समस्या समाधान के निराकरण के भी निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में एसडीएम सुखराम पोखर, विकास अधिकारी मजहर इमाम, नायब तहसीलदार हीरा लाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रामस्वरूप मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने  उप तहसील एवं थाने का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश  दिये।
भामाशाह शिविर का लिया जायजा
जिला कलक्टर जोगाराम ने बुधवार को खातौली दौरे के दौरान रास्ते में ग्राम पंचायत जालिमपुरा में चल रहे भामाशाह शिविर का निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि खाद की उपलब्धता में काफी हद तक सुधार आया है।
भामाशाह शिविर के जिला समन्वयक शरीफ खान ने बताया कि भामाशाह शिविर में 309 परिवारों का पंजीकरण, 99 आधार कार्ड तथा 22 को बैंक खातों से जोड़ा गया। शिविर में एसडीओ सुखराम पोखर, विकास अधिकारी मजहर इमाम, नायब तहसीलदार गोपीचंद चौहान, सरपंच शशि किरण भी उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply