• July 10, 2015

आपणी योजना : घर-घर पेयजल कनेक्शन

आपणी योजना :  घर-घर  पेयजल कनेक्शन

जयपुर – आपणी योजना में अब घर-घर पेयजल कनेक्शन 50-50 प्रतिशत की जन सहभागिता में दिये जायेंगे। इसकी स्वीकृति गुरूवार को सचिवालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई पॉलिसी प्लानिंग कमेटी की बैठक में दी गयी।

पंचायत स्तरीय जनता जल योजना की तरह स्वजलधारा एवं सेक्टर रिफार्म योजनाओं को एक बारगी सुदृढ़ीकरण के कार्य को जलदाय विभाग द्वारा हाथ में लिया जायेगा। इस बाबत सैद्घांतिक स्वीकृति भी दी गयी जिसके लिए अतिरिक्त बजट की मांग वित्त विभाग से की जायेगी।

बैठक में ऐसी शहरी पेयजल योजनाओं पर जहां बिजली का बिल 5 करोड़ रुपये वार्षिक से अधिक हो तथा पम्प 10 वर्ष पुराने हो गये हो वे सभी एसको मॉडल पर बदले जाकर विभाग द्वारा सुधार कार्य किया जायेगा जिससे कम विद्युत खर्च पर अधिक पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इसके बारे में भी सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी।

बैठक में जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती, शासन सचिव श्री दिनेश कुमार, संयुक्त सचिव वित्त (खर्च) श्री जाकिर हुसैन, संयुक्त सचिव वित्त प्लानिंग श्री राव, वित्त सलाहकार श्री मोहन सिंह, मुख्य अभियंता मुख्यालय श्री सी.एम. चौहान, मुख्य अभियंता ग्रामीण श्री उमेश डीघरा, मुख्य अभियंता परियोजना श्री बन्नै सिंह, मुख्य अभियन्ता जल संसाधन विभाग श्री सुमनेश माथुर एवं जलदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply