• July 12, 2015

आधार कार्ड नम्बर:मतदाता फोटो पहचान पत्रा से जोड़ने के लिए 12 जुलाई को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर

आधार कार्ड नम्बर:मतदाता फोटो पहचान पत्रा से जोड़ने के लिए 12 जुलाई को मतदान केन्द्रों पर  विशेष शिविर

प्रतापगढ़-आधार कार्ड नम्बर को मतदाता फोटो पहचान पत्रा से जोड़ने के लिए 12 जुलाई को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 जुलाई को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी सुबह नौ बजे से सायं छह बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर, उनके ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर की सूचना निर्धारित प्रपत्र में भरवाकर प्राप्त करेंगे।

यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में जुड़ने से रह गया है तो उनसे भी प्रपत्रा 6 में आवेदन पत्रा भरवाकर प्राप्त किए जाएंगे। इसी प्रकार से मतदाता सूची की प्रविष्टि में शुद्धि एवं मृत, स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम विलोपित करने के लिए निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन पत्रा भी प्राप्त किए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान ऐसे मतदाता जिनके पास एक से अधिक मतदाता पहचान पत्रा है अथवा जिनके नाम एक से अधिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा की मतदाता सूची में हैं उनसे भी एक स्थान की मतदाता सूची में नाम रखने के लिए घोषणा पत्रा भरवाया जाएगा। उनके द्वारा इस प्रकार की घोषणा करने पर उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

सत्य प्रकाश बसवाला ने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्र पर जाकर आधार कार्ड का मतदाता सूची में पंजियन करवाएं। इसके लिए आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ ले जाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी मतदाता स्वयं भी आधार कार्ड नम्बर को मतदाता सूची के डेटाबेस से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आयोग की ओर से दो प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई है। यदि किसी मतदाता के पास इन्टरनेट की सुविधा है तो भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर अपने आधार कार्ड नम्बर को मतदाता सूची के साथ जोड़ सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता इन्टरनेट सुविधा के अभाव में अपने मोबाइल फोन से टेलीफोन नम्बर 51969 या 166 या 199 पर  अंकित कर एसएमएस कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी बसवाला ने मतदाताओं से आह्वान किया कि यदि पंजीकृत मतदाता जिनके पास आधार नम्बर उपलब्ध है वे अपने आधार नम्बर को मतदाता सूची के डेटाबेस से लिंक करवाएं जिससे समय-समय पर निर्वाचन संबंधी सभी जानकारी उन्हें घर बैठे मिल सके।

 

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply