आदिवासी महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिये विशेष महिला जन-सुनवाई

आदिवासी महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिये विशेष महिला जन-सुनवाई

राजेश पाण्डेय  ————————————-  होशंगाबाद और बैतूल जिले में आदिवासी महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिये हर माह विशेष महिला जन-सुनवाई की जायेगी। शासकीय योजनाओं में बनने वाले आवासों में पहला नाम महिला का होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात होशंगाबाद जिले के विकासखण्ड केसला के ग्राम सुखतवा में नर्मदा महिला संघ के 14वें वार्षिक अधिवेशन के ‘नारी मिलन पर्व” में कही।CM-Hoshangabad-kesla

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला संघ के कार्यालय भवन के लिये 24 लाख रुपये दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि संघ की 11 हजार 400 बहनों ने 300 करोड़ का प्रोडक्ट तैयार करके दिखाया है। इनके कार्य को ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ा जायेगा। श्री चौहान ने नर्मदा संघ की महिलाओं को अपने-अपने घर में शौचालय बनवाने और दूसरों को इसके लिये प्रेरित करने का संकल्प दिलवाया।

फल एवं सब्जी का रूट बनेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि होशंगाबाद एवं बैतूल में फल एवं सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये फल एवं सब्जी का रूट बनाया जायेगा। इससे महिलाओं और कृषकों को उनकी उपज का सही दाम मिल सकेगा। उन्होंने फसल कटाई के बाद स्टॉप-डेम, बोरी-बँधान और कुओं का संधारण करवाने के निर्देश दिये। क्षेत्र में टसर एवं रेशम का उत्पादन बढ़ाने की कार्य-योजना बनायी जायेगी। अनुसूचित-जनजाति के मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले ऐसे विद्यार्थी जो फीस देने में असमर्थ हैं, उनकी फीस सरकार भरेगी। श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी पात्र गरीब को आवास दिये जायेंगे। उन्होंने महिलाओं से शराबबंदी, स्वच्छता, जल-संरक्षण तथा बेटी बचाने का संकल्प दिलवाया। मुख्यमंत्री ने छीतापुरा की सरपंच गायत्रीबाई एवं सिलवानी की सरपंच बसंतीबाई को भू-अधिकार-पत्र वितरित किया।

अधिवेशन को लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह और मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे ने भी सम्बोधित किया।

संघ की अध्यक्ष श्रीमती सुनीताबाई ने बताया कि संघ में 207 गाँव जुड़े हैं। संघों की संख्या 874 है। संघ की 245 समिति स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का संचालन करती हैं। लगभग 200 घर में शौचालय का निर्माण करवाया है। मशरूम, शहतूत एवं मुर्गी-पालन का व्यवसाय 6000 महिला कर रही हैं। संघ ने 10 गाँव में सामुदायिक सूचना-केन्द्र स्थापित किया है। संघ की 5 शाखा सुखतवा, भौरा, पाठा, डोडरामऊ और बेलपाट में संचालित हैं। इस दौरान विधायक श्री विजयपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply