- December 2, 2020
आठ महीने में 59.68 लाख करदाताओं को वापस किये 1.40 लाख करोड़ रुपये
नई दिल्ली —- आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में एक दिसंबर तक 59.68 लाख से अधिक करदाताओं को 1.40 लाख करोड़ रुपये वापस किये हैं।
इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 38,105 करोड़ रुपये और कंपनी कर की मद में 1.02 लाख करोड़ रुपये लौटाये गये।
आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने एक अप्रैल, 2020 से एक दिसंबर, 2020 के दौरान 59.68 लाख से अधिक करदाताओं के 1,40,210 करोड़ रुपये लौटाये। इसमें से 57,68,926 मामलों में आयकर मद में 38,105 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर की मद में 1,99,165 मामलों में 1,02,105 करोड़ रुपये लौटाये गये।’’