- March 13, 2015
आठ दिन से अधिक लंबित प्रस्ताव हो, तो मुझे बतायें – शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता
आठ दिन से अधिक अगर कोई प्रस्ताव अन्य विभाग में लंबित हो, तो मुझे बतायें। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी कॉलेज में जन-भागीदारी समिति की बैठक 31 मार्च तक करवायें। बैठक की सूचना संबंधित विधायक को भी दें। सभी कॉलेज में 5 वर्ष का ऑडिट करवाने के लिये 31 मार्च तक सी.ए. की नियुक्ति की जाये। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॅरियर काउंसलिंग की सुविधा दूरस्थ अंचल में स्थित कॉलेजों में भी उपलब्ध करवायी जाये। काउंसलर को पहले ट्रेनिंग दिलवायें।
निरीक्षण के दौरान बन्द मिले 73 कॉलेज उच्च शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि जिन प्रायवेट कॉलेज में निरीक्षण के दौरान अनियमितता पायी गयी है, उन्हें नोटिस जारी करें। निरीक्षण के दौरान 73 कॉलेज बन्द मिले। इसी तरह 200 कॉलेज में अनियमितता पायी गयी। उन्होंने संभागीय मुख्यालय में कामर्स कॉलेज शुरू करने के संबंध में भी चर्चा की। उच्च शिक्षा मंत्री ने शासकीय उत्कृष्टता संस्थान में विषय एवं पदों का युक्ति-युक्तकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत हो तो नियमों में भी संशोधन किया जाये। श्री गुप्ता ने कहा कि संस्थान की गुणवत्ता बनाये रखने हर-संभव उपाय किये जाये। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री के.के. सिंह और आयुक्त उच्च शिक्षा श्री सचिन सिन्हा भी उपस्थित थे। |