• August 8, 2018

आजीविका मिशन महिलाओं को आर्थिक आजादी— स्वच्छ शक्ति अवार्ड से सम्मानित—प्रधानमंत्री

आजीविका मिशन  महिलाओं को आर्थिक आजादी— स्वच्छ शक्ति अवार्ड से सम्मानित—प्रधानमंत्री

आजीविका मिशन द्वारा 1184 समूहों को स्वरोजगार के लिए उपलब्ध करवाए करीब 2 करोड़ 21 लाख रुपये,

आजीविका मिशन के समूहों से मूनक गांव पहला ओडीएफ,

नीलम स्वच्छ शक्ति अवार्ड से सम्मानित—प्रधानमंत्री
*************************************************************

करनाल——— हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने गरीब परिवारों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोडक़र उन्हें आर्थिक आजादी दी है।

करनाल जिले में मिशन के तहत 1519 समूह बन चुके हैं, जिनमें करीब 17 हजार परिवार जुड़े हैं और इन परिवारों को रोजगार चलाने के लिए रेवाल्विंग फंड के रूप में सरकार द्वारा करीब 2 करोड़ 21 लाख रुपये 1184 समूहों को मिल चुके हैं। यह सभी समूह स्वरोजगार को बढ़ावा देकर, अपने परिवार की आय की बढ़ोतरी में सहयोग कर रहे हैं।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक जुबिन सालू ने बताया कि यह सरकार की गरीबों के लिए अच्छी पहल है। करनाल जिले में अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में समूहों को ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत घरौंडा खंड के गांव स्टोंडी में मिल्क कलैक्शन सैंटर बनाया गया, इसकी शुरूआत 23 महिलाओं के प्रोडयूसर ग्रुप के साथ की गई जिन्होंने पहले दिन 25 लिटर दूध से शुरूआत की और एक सप्ताह के बाद उनके पास 125 लिटर दूध प्रतिदिन इकट्ठा होने लगा और परिवार के आय के स्त्रोत भी बढऩे लगे।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा 3 दिसम्बर, 2016 को घरौंडा खंड के गांव मुनक को खुले में शौच मुक्त बनाकर ओडीएफ की श्रेणी में लाया गया। महिलाओं द्वारा निगरानी कमेटी बनाकर सुबह-शाम खुले में शौच करने वाले लोगों को जागरूक किया। उनके द्वारा गांव में 104 शौचालयों को निर्माण करवाया गया, इतना ही नहीं गांव के 40 परिवार ऐसे थे जिनके पास शौचालय बनवाने के लिए पैसे नहीं थे, मिशन की महिलाओं ने गांव से चंदा इकट्ठा करके शौचालय बनवाए। इस कार्य के लिए इस गांव की निगरानी कमेटी की ———अध्यक्ष नीलम पत्नी रविन्द्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 मार्च, 2017 को महिला दिवस ——–के अवसर पर गुजरात में ——–स्वच्छ शक्ति अवार्ड से सम्मानित ——— किया जो कि गौरव का विषय है। इस अवार्ड के लिए पूरे देश से आठ महिलाओं का चयन किया गया था।

स्वच्छ शक्ति अवार्ड से सम्मानित मूनक गांव की महिला नीलम ने बताया कि वह गृहणी है, घर में ही काम करती थी, जब उन्हें आजीविका मिशन के बारे में जानकारी मिली तो उनका जीवन ही बदल गया।

हरियाणा आजीविका मिशन के मार्गदर्शन से मूनक गांव को शौच मुक्त गांव बनाया गया। जिसके बदले उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को यदि मौका मिले तो वे हर मुश्किल काम को भी अपनी मेहनत से आसान बना सकती हैं।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply