• January 23, 2018

आजाद हिंद फौज के सिपाहियों को सलाम

आजाद हिंद फौज के सिपाहियों को सलाम

आईएनए के सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मान

बहादुरगढ़ (जनसंपर्क विबाग) विधायक नरेश कौशिक ने मंगलवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आजाद हिंद फौज (आईएनए)के सभी वीरों को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में हरियाणा सरकार की ओर से आजाद हिंद फौज के सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान करते हुए नेता जी को याद किया जा रहा है।
1
विधायक कौशिक मंगलवार को शहर के सुभाष चौक पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उपरांत उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। विधायक कौशिक ने सरकार की ओर से एसडीएम जगनिवास के साथ संयुक्त रूप से नेता जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प भी अर्पित किए और उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढऩे के लिए युवा शक्ति को प्रेरित किया।

विधायक नरेश कौशिक तथा एसडीएम जगनिवास ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से नई पहल करते हुए आजाद हिंद फौज के वीरों का सम्मान किया जा रहा है और पूरे प्रदेश में जहां सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है वहीं आईएनए के सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया जा रहा है।

विधायक कौशिक ने कहा कि देशभक्त सुभाष चंद्र बोस ओजस्वी वक्ता एवं दृढ़ प्रतिज्ञ थे। नेता जी ने संगठन शक्ति, त्याग एवं बलिदान के उच्च आदर्श की प्रस्तुति दुनिया के सामने दी। राष्ट्र निर्माताओं में नेता जी के नाम को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

प्रदेश सरकार में सैनिकों व अर्धसैनिकों को पूरा सम्मान : कौशिक

विधायक नरेश कौशिक ने उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में मौजूदा तीन साल के शासनकाल में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सैनिकों व अर्धसैनिकों हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियांवित किया गया है। उन्होंने बताया कि दिद्वतीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों तथा विधवाओं, जिन्हें कोई पेंशन नहीं मिल रही, उन्हें आर्थिक सहायता 1500 रूपए से बढ़ाकर 10 हजार रूपए मासिक किया गया है। वहीं युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों व अर्धसैनिकों की अनु ग्रह अनुदान राशि ढाई लाख रूपए से बढ़ाकर 50 लाख रूपए की गई है।

उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में अब तक शहीद सैनिकों के 184 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि वीर पुरस्कार प्राप्त सैनिकों को राज्य परिवहन की साधारण बसों में राज्य की सीमा के अंदर मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

घर पहुंचकर एसडीएम ने किया सम्मान :

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर हरियाणा सरकार की ओर से भेजे गए सम्मान पत्र को एसडीएम जगनिवास ने बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव सौलधा व भापडौदा में आईएनए के सिपाहियों की धर्मपत्नी को उनके घर पहुंचकर सम्मान दिया।

एसडीएम ने गांव सौलधा के स्व.कलीराम की धर्मपत्नी श्रमती सरूपी देवी को तथा गांव भापडौदा में स्व.जयदेव की धर्मपत्नी बिलोरी को सम्मानित किया। एसडीएम जगनिवास ने कहा कि सरकार की ओर से आईएनए के सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने की जो यह पहल की गई है वह निश्चित तौर पर युवा शक्ति में जहां देशभक्ति का जज्बा पैदा करने वाली पहल है वहीं देश के अमर शहीदों को यह एक सच्ची श्रद्धांजलि भी है।

शहर के सुभाष चौक पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विधायक व एसडीएम के साथ ही निगरानी समिति प्रमुख महेश कुमार, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, भाजपा नेता राजपाल शर्मा, कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, धर्मवीर वर्मा, पार्षद अलबेल पहलवान, जसबीर सैनी, पालेराम शर्मा, सचेत कुमार, कृष्ण चंद्र, सुरेंद्र भारद्वाज, विनोद शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

2 Comments

Leave a Reply