आचार्य श्री सुनील सागर जी के दर्शन

आचार्य श्री सुनील सागर जी के दर्शन

प्रतापगढ—– रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतापगढ़ जिला प्रचारक दीपक जी आज श्री 1008 चंद्र प्रभु त्रिमूर्ति चौबीसी दिगंबर जैन जिनालय बगवास पहुंचे

जानकारी देते हुये रितेश अग्रवाल ने बताया कि संघ के जिला प्रचारक दीपक जी ने जिनालय में विराजित परम पूजनीय संत श्री 108 प्राकृताचार्य संयमभूषण सुनील सागर जी महाराज के दर्शन कर समाज सेवा हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया।

इस अवसर पर अपनी अमृत में वाणी में आचार्य श्री ने कहा कि हमारे देश ने हमेशा दुनिया की भलाई सोची है और वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ हमेशा अच्छे कार्य किए हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र को समर्पित एक बहुत महत्वपूर्ण संस्था है कितनी भी विकट परिस्थितियां हो संघ के लाखों स्वयंसेवक उपस्थित होकर के अपनी समाज सेवा के माध्यम से भारत माता के श्री चरणों में अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हैं दीन दुखी गरीबों की सेवा में आए वक्त काम आते हैं।

भगवान महावीर स्वामी ने कहा है जियो और जीने दो इसका अर्थ लोगों ने यह लगाया है की जिओ और सामान्यतः लोगों को जीने के लिए छोड़ दो किंतु इसके गूढ़ अर्थ को समझें तो खुद भी आनंद के साथ जियो और दूसरों को भी जीने में सहयोगी बनो इस सूत्र को और भगवान राम,भगवन कृष्ण और भगवान महावीर के दिखाएं रास्ते को अपनाते हुए इस राष्ट्रीय संगठन ने बहुत महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

विश्वव्यापी संक्रामक महामारी कोविड-19 के भयंकर माहौल में भी संघ के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया है सभी देशवासी इन कार्यों से प्रेरणा लेकर स्वयं भी ऐसा ही कुछ करें धर्म जाति संप्रदाय के भेदभाव को गोण करके आगे बढ़े आज भी हमारा देश दुनिया में विश्व गुरु के रूप में पूजनीय है योग आयुर्वेद जेसी विद्या दुनिया ने हमसे सीखी हैं अहिंसा और वसुधैव कुटुंबकम की भावना हमें बहुत अच्छी तरीके से दुनिया तक भी पहुंचाना है ताकि सबका अच्छा हो सबका भला हो संघ के शिखर से लेकर जड़ तक सभी कार्यकर्ताओं के लिए आशीर्वाद और सबका मंगल हो ऐसी भावना।

इस अवसर पर आचार्य श्री के आशीर्वाद से संघ के जिला प्रचारक दिपक जी एवँ संघ स्वयंसेवक रितेश अग्रवाल दिलीप दोषी दीपक दोषी और दीपेश दोषी ने मिलकर जिनालय परिसर में पक्षियों के लिए परिंदा लगाया

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply