• December 13, 2015

आओ जश्न मनाएँ – डॉ. दीपक आचार्य

आओ जश्न मनाएँ  – डॉ. दीपक आचार्य

संपर्क –   dipak9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

लोक जीवन और परिवेश में जहाँ उल्लास होता है वहाँ सृष्टि की हर इकाई आनंद का अनुभव करती है और यह आनंद भाव ही जीवन से लेकर जगत तक में विविध सफलताओं का सुकून प्रदान करता है।

इंसान के लिए जीवन को जीने के दो ही रास्ते हैं। या तो अंधकार के व्यामोह में पड़ा रहकर कुढ़ता रहे, औरों को कोसता रहे और जीवन के आनंद को भुलाकर जीवन को व्यथा समझता रहे अथवा उजियारे का सान्निध्य पाकर उन्मुक्त आकाश के नीचे विचरण करता हुआ प्रकृति और जगत के रचना कर्म का आनंद पाता हुआ अपने आप को धन्य मानें, भगवान को धन्यवाद दे और अपने आस-पास वालों को भी सुकून, संतोष एवं आनंद का प्रत्यक्ष अनुभव कराए।

इस दृष्टि से जीवन में जब कभी उल्लास का कोई सा अवसर आए, उसका भरपूर उपयोग करें। अपने लिए और जगत के लिए। समझदार इंसान यही करते हैं और सभी को इसी की प्रेरणा देते हैं।

उल्लास का कोई सा अवसर हो, इसके प्रति अपनी भागीदारी निभाएं, अपनी ओर से पहल करें और जितना अधिक हो सके, आनंद भाव को पाने का प्रयास करें।

यह आनंद भाव ही है जो इंसान को ताजगी का अहसास करा सकता है और यही ताजगी उसके जीवन को लक्ष्य की प्राप्ति कराती है।

इस लिहाज से हम सभी को चाहिए कि उल्लास के किसी भी अवसर को हाथ से न जाने दें। उत्साह अपने आप में सकारात्मकता और उजालों का पर्याय है तथा जीवन को सुनहरे इन्द्रधनुषों से भरने का तमाम सामथ्र्य रखता है।

जबकि उत्साहहीनता नकारात्मकता और अंधकार का संदेश देती है जहाँ इंसान कोई सा हो, उसका जीवन अंधेरे कोनों में रहने वाली मकड़ी की तरह ही हो जाता है।

जो जितना अधिक सकारात्मकता चिन्तन करता है, उजालों का हमसफर होता है, नेक-नीयत रखता हुआ औरों के लिए जीता है, वह अपने आप में ईश्वरीय दूत की तरह होता है, उसका सामीप्य भी आनंद देने वाला होता है।

जिसकी दृष्टि आम आदमी, गरीबों, उपेक्षितों तथा पिछड़ों पर होती है, जो समाज की हर इकाई के कल्याण के लिए चिन्तित होता है, वही लोक परंपरा में पूजा और स्वीकारा जाता है।

जो जश्न मनाना जानता है वही आगे बढ़कर हिमालय होता है, क्योंकि जिनके पास सूक्ष्म से लेकर स्थूल तक सभी कुछ सकारात्मक और लोक कल्याणकारी होता है वही अपनी सद् वृत्तियों के माध्यम से महाकाश तक में अपनी अनूठी गंध और गूंज पसारने की क्षमता रखता है।

हर दिन जश्न का है। आज भी जश्न मनाएं, कल भी मनाएं और इसी तरह जश्न-दर-जश्न मनाते हुए आनंद के साथ तरक्की के सफर का स्वर्णिम इतिहास लिखें।

—000—

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply