• January 16, 2021

आई0जी0आई0एम0एस0 से कोरोना वैक्सीनेषन की शुरूआत

आई0जी0आई0एम0एस0  से  कोरोना  वैक्सीनेषन  की  शुरूआत

पटना :- मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने आई0जी0आई0एम0एस0, पटना से बिहार में कोरोना वैक्सीनेषन की शुरूआत की।

बिहार के 300 सेंटरों पर एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुयी। हर
सेंटर पर प्रतिदिन 100 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। आज पहले दिन बिहार में 30 हजार लोगों को टीका लगाया जायेगा।

मुख्यमंत्री के समक्ष आई0जी0आई0एम0एस0 के सफाईकर्मी श्री रामबाबू को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। श्री राम बाबू के बाद एम्बुलेंस चालक श्री अमित कुमार, लैब टेक्निीषियन श्री सोनू पंडित, डाॅ0 श्री सनंत कुमार एवं श्री करणवीर सिंह राठौर को भी टीका लगाया गया। मुख्यमंत्री ने टीका लगवाने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से बिहार में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है। हमलोग इस अवसर पर यहां उपस्थित हैं। देश की तरह बिहार में भी कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी की गयी है।

मुख्यमंत्री ने आई0जी0आई0एम0एस0 में बनाये गये आॅब्जरवेषन रूम से वेब कास्टिंग
के माध्यम से विभिन्न केन्द्रों पर चलाये जा रहे कोरोना टीका अभियान का जायजा लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आई0जी0आई0एम0एस0 कैंपस मेंएक पौधा भी लगाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, विधायक श्री संजीव चौरसिया, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार,मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, कार्यपालक निदेषक राज्य स्वास्थ्य समिति श्री मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह,जिलाधिकारी, पटना श्री चन्द्रषेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री उपेन्द्र शर्मा,आई0जी0आई0एम0एस0 के निदेषक डाॅ0 एन0आर0 विष्वास, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट श्री मनीष मंडल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply