• September 26, 2018

आई टी यूनीयन की 6 सूत्रीय मांग को लेकर जयपुर में महापड़ाव

आई टी यूनीयन की 6 सूत्रीय मांग को लेकर जयपुर में महापड़ाव

जयपुर–(दशरथ लबाना)—-राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ द्वारा अपनी 6 सुत्रीय मांगों के लिए राजधानी जयपुर में किया जाने वाला महापडाव दूसरे दिन भी जारी है।

प्रदेषाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदया के प्रदेष की समस्त ई-गर्वनेंस योजनाओं तथा डिजीटल राजस्थान बनाने के सपने को पूर्ण करने हेतु प्रदेष का आईटी कैडर पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहा है और को शत प्रतिषत पूर्ण कर रहा है जिसकी बदौलत राजस्थान को आईटी के क्षेत्र में काफी अवार्ड मिले हैं।

आईटी कैडर पिछले कई वर्षो से अपनी न्यायोचित मांगो तथा वेतन विसंगति के निराकरण हेतु 6 सुत्रीय मांग यथा:-

1. वेतन विसंगति दूर कर सूचना सहायकों की ग्रेड-पे 3600 एवं सहायक प्रोग्रामर की ग्रेड-पे 4200 की जाये।

2. पदोन्नती हेतु सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक के पदों की संख्या 1: 3 के अनुपात में की जाये।

3. क्षेत्र का अलग कैडर गठन कर पृथक वरिष्ठता सूची एवं स्थानांतरण किये जाये।

4. एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर एवं प्रोग्रामर पद पर सीधी भर्ती में सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक पद के लिये 30ः विभागीय कोटा आरक्षित किया जाये।

5. आईटी कर्मचारियो को विषेष कार्य भत्ता ;ैचमबपंस क्नजल ।ससवूंदबमद्ध स्वीकृत किया जावे।

6. सूचना सहायको का नाम परिवर्तन कर कनिष्ठ प्रोग्रामर किया जावे।

उपरोक्त सभी मांगो के लिए संघ शांतिपूर्ण संघर्षरत रहा है लेकिन फिर भी इन पर कोई सकारात्मक ठोस कार्यवाही नहीं होने से समस्त आई टी संवर्ग में आक्रोष है।

संघ के प्रदेष महासचिव मनीष फगेड़िया ने बताया कि प्रदेश के सभी सूचना सहायक भारी संख्या में जयपुर में कल्याण पैराडाईस, सांगानेर के पास महापडाव में शामिल है तथा महापडाव दूसरे दिन भी यथावत है।

आईटी कैडर मांगे पुरी ना होने तक महापडाव जारी रहेगा तथा संवर्ग अनिष्चितकालीन सामुहिक अवकाष पर रहेगा।

(मनीष फगेड़िया) (कपिलचौधरी)
प्रदेश महासचिव प्रदेषाध्यक्ष

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply