• November 7, 2021

आईजीआईएमएस के स्टेट कैंसर सेंटर में दो नए ऑपरेशन थियेटर –स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

आईजीआईएमएस के स्टेट कैंसर सेंटर में दो नए ऑपरेशन थियेटर –स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

आईजीआईएमएस के स्टेट कैंसर सेंटर में दो नए ऑपरेशन थियेटर का निर्माण होगा। यह सेंटर के नवनिर्मित भवन के ऊपरी तल्ले पर बनेगा। यह ओटी सर्जरी से संबंधित सभी अतयाधुनिक उपकरणों व संसाधनों से युक्त होगा। स्टेट कैंसर सेंटर के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह घोषणा की।

निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे संस्थान के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास और अधीक्षक मनीष मंडल को स्टेट कैंसर सेंटर के कार्यों में और तेजी लाने और उपकरणों को जल्द से जल्द स्थापित करने संबंधी निर्देश दिए। ओटी का निर्माण एलएंडटी की सहायक जर्मनी की एजेंसी कार्ड स्टोरेज्ड द्वारा कराई जा रही है।

कई सुविधाओं से युक्त होगी स्टेट कैंसर सेंटर

अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि लगभग 137 करोड़ की लागत से बननेवाले इस स्टेट कैंसर सेंटर से राज्य के मरीजों को कई सुविधाएं मिलेंगी। कैंसर के इलाज के लिए उन्हें राज्य से बाहर के संस्थानों में जाने की जरूरत महसूस नहीं होगी। यहां 100 बेड का पेन एंड पेलियटिव क्लिनिक भी होगा। यहां दर्द से तड़पते कैंसर के मरीजों को दर्द रहित जीवन के लिए इलाज होगा।

पेट सिटी स्कैन-एमआरआई मशीनों का जायजा

अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने स्टेट कैंसर सेंटर में लगे अत्याधुनिक मशीनों का भी जायजा लिया। उन्होंने पेट सिटी स्कैन, एमआरआई मशीन, थ्रीडी सिमुलेटर आदि मशीनों का जायजा लिया। संस्थान में कैंसर मरीजों के लिए डे केयर सेंटर जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। इसमें कैंसर मरीजों को एक दिन में कीमो और रेडिएशन आदि देकर घर भेजा जा सकेगा। रेडिएशन मशीनों को भी जल्द से जल्द स्थापित करने का निर्देश उन्होंने दिया।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply