आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 6250 रुपये मानदेयः डा. सैजल

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को  6250 रुपये मानदेयः डा. सैजल

शिमला —— सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने केन्द्र सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकताओं व सहायिकाओं के मानदेय में की गई बढ़ौतरी के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय जहां देश की लाखों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को लाभान्वित करेगा, वहीं हिमाचल प्रदेश में लगभग 40000 महिला कर्मियों के मानदेय में एक सम्मानजनक वृद्धि करने वाला है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मानदेय में की गई बढ़ौतरी के बाद अक्तूबर, 2018 से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 4500 रुपये प्रतिमाह, सहायिकाआें को 2250 रुपये तथा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 3500 रुपये प्रति माह हो गया है जबकि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा मई, 2018 से की गई बढ़ौतरी के बाद राज्य में इन्हें राज्य हिस्से से क्रमशः 1750 रुपये, 900 रुपये तथा 1050 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं।

डॉं. सैजल ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा बजट में की गई घोषणा के अनुरूप मई, 2018 से की गई बढ़ौतरी के बाद अब राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कुल 6250 रुपये प्रतिमाह, सहायिका को 3150 रुपये जबकि मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 4550 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कार्यरत आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ कर रही है ताकि इनमें आने वाले बच्चों को स्वस्थ जीवन का आधार प्रदान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में 18386 आंगनवाड़ी केन्द्र तथा 539 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र कार्य कर रहे हैं और इन केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को पूरक पोषाहार, अनौपचारिक स्कूल पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य जॉंच, टीकाकरण, संदर्भ सेवाएं तथा स्वास्थ्य एवं पोषाहार शिक्षा जैसी छः बुनियादी आवश्यकता वाली सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Related post

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अजमेरी ख़ानम (गया) — इस  वर्ष सितंबर माह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…

Leave a Reply