आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या : मम्मी की हत्या : पुलिस अभरोसेमंद-

आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या : मम्मी की हत्या : पुलिस अभरोसेमंद-

फिरोजाबाद  (विकासपालिवाल)——————— भांडरी निवासी आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत एक महिला का शव आज बुधवार को गांव के निकट नहर की पटरी के पास झाडियों में अस्त-व्यस्त हालत में मिला। तीन दिन से लापता महिला का शव मिलने की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। शव के पास ही महिला का बैग,शराब की खाली बोतल,प्लास्टिक के गिलास भी मिले हैं। महिला की उसकी ही साड़ी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।1

भांडरी निवासी चंद्रकला (37)पत्नी स्वर्गीय जगत सिंह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थी। वह पति की मौत के बाद गांव में ही अपने दो बच्चों पुत्र शिवम (15) व पुत्री अंजली(12) के साथ अलग मकान में रहती थी।

चंद्रकला सोमवार को अपनी दवा लेने आगरा की कहकर गई थी। उसके वापस न आने पर पुत्र शिवम ने फोन किया लेकिन मोबाइल स्विच आंफ मिला।

सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए गये। उन्हें नहर के किनारे झाडियों में चंद्रकला का शव दिखाई दिया। इसकी जानकारी गांव में देने पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस भी पहुंच गई। महिला के चेहरे पर खून के छीटें थे। इसके अलावा कपड़े अस्त-व्यस्त थे।

साड़ी के एक छोर को महिला के गले में फंदा लगाकर उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। शव के निकट ही शराब की खाली बोतल व प्लास्टिक के 3 गिलास तथा महिला का बैग जिसमें एक हजार रूपये तथा पर्स में 80 रूपये भी मिले हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या से पूर्व उसके साथ रेप भी किया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असलियत का पता चलेगा।

महिला की हत्या किसने की और क्यों की। पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है। मृतका के मायका ग्राम शाहपुर थाना शिकोहाबाद में सूचना देने पर मृतका के भाई जगमोहन पुत्र वीरेश्वर ने थाना में अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।

मम्मी की हत्या——-  मृतका का पुत्र शिवम व पुत्री अंजली मां की हत्या किए जाने पर बिलख-बिलख कर रो रहे थे। शिवम का कहना था कि उसकी मां की किसी ने हत्या की है। लेकिन हत्या क्यों की गई इसके बारे में वह अनभिज्ञता जाहिर करता है।

6 लाख की लूट————––  थाना टूण्डला क्षेत्र के केनरा बैक के सामने पल्सर सवार दो बदमाशों ने असालाहों के बल पर छः लाख की नगदी लूट ले गये। पीड़ित ने थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना टूण्डला क्षेत्र मधुवन सिटी के मालिक स्वामी जी केनरा बैक से रूपये निकालने आये थे। उसी दौरान जैसे ही छः लाख रूपये की नगदी लेकर वह बैक से बाहर निकले की पहले से घात लगाये खडे दो पल्सर सवार बदमाशों ने असलाहों के बल पर स्वामी जी को रोक लिया। जिनके पास से छः लाख की नगदी से भरा बैग लेकर भाग निकले। इससे पूर्व स्वामी जी शोर कर पाते कि लूटेरे तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस ने तहरीर के बाद कुछ संदिग्ध लोगो को पकडा लेकिन पीड़ित ने उनको नही पहचाना पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। दिन दहाडे हुई लूट से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

पुलिस अभरोसेमंद—————–अब जनता तो दूर पुलिस को अपने ही सहयोगी पुलिस से भरोसा उठने लगा है। जिसका जीता जागता उधारण उस समय देखने को मिला। जब गाॅंधी पार्क में बैठक करने जा रहे होमगार्डो को भारी मात्रा में पुलिस बल व बैरिंकेट लगकार रोका गया। इतना ही नही क्षेत्राधिकारी के साथ चार थानों का पुलिस बल भी तैनात किया गया। अन्त में होमगार्डो ने टीबी वार्ड के मैदान में बैठकर विचार विर्मश किया।

पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश होमगार्ड अधिकारी व कर्मचारी एसोसियेशन के तहतः हर माह होने वाली बैठक को बडा रूप देने के लिए बुधवार को कम्पनी बाग चैराहा गाधी पार्क में अपनी समस्यों को लेकर होमगार्ड विचार विमर्श करने के एकत्रित होने थे। जिसमें बुधवार को एसोसियेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गिर्राज सिंह दुबे को भी आना था। उक्त कार्यक्रम के लिए नगर मजिस्टेªट कार्यालय से अनुमति भी ले ली गयी थी। अचानक बुधवार की सुबह जैसे ही जनपद के होमगार्ड गाधी पार्क पहुचे तो देखा की दोनेा ही गेटों पर बैरिकेट लगाकर रास्ता रोक दिया गया है। क्षेत्राधिकारी नगर ओमकार सिंह यादव भारी मात्रा में फोर्स लेकर चैराहा पर खडे है। जिन्होने पार्क में होमगार्डो को जाने से रोक दिया।

अन्त में सभी होमागर्डो ने टीबी वार्ड पहुच कर एक पेड के नीचे बैठकर अपनी समस्यों के लिए एकत्रित होने व आगमी तारीख पर जोर-शोर से प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन व सरकार से अपनी समस्यों को मनमाने के लिए जोर दिया है। वही जिलाध्यक्ष एसएलसैंगर ने कहा कि हम लोगो के साथ पुलिस प्रशासन ने वह व्यवहार किया है। जो आम जनता या अपराधिक लोगो के साथ किया जाता है। हम लोगा हमेशा से मासिक बैठक गांधी पार्क में शान्ति रूप से करते आये है। आज जिला कमाण्डेड देवानन्द गौतम के इसारे पर पुलिस विभाग के अधिकारियों को बहकार हम लोगो के साथ जो व्यवहार किया है वह अच्छा नही है। इस के लिए हम उपर तक जायेगे।

बैठक में जिलाध्यक्ष एसएल सैंगर, रामनरेश यादव, सुनहरीलाल, भगवानदास, श्याम स्वरूप, कन्हैयालाल कुलश्रेष्ठ आदि दर्जनों होमगार्ड मौजूद थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply