अहिल्यादेवी होलकर देश में पूज्यनीय – उद्योग मंत्री

अहिल्यादेवी होलकर  देश में पूज्यनीय – उद्योग मंत्री

जयपुर——————- उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खीवसर ने कहा है कि शिक्षा, विकास, न्याय तथा पंचायती राज व्यवस्था पुण्यलोक अहिल्यादेवी होलकर के जीवन की प्राथमिकता थी। अहिल्यादेवी ने अपने शासनकाल में सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय को हमेशा बनाए रखा जिसकी बदौलत ही महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश में वे पूज्यनीय है।Photo_03

श्री खीवसर मंगलवार को महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिले के चौण्डी गांव में आयोजित अहिल्यादेवी होलकर की 291 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित विराट जयन्ती समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के प्रतिनिधि के रूप में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उस जमाने में भी अहिल्यादेवी की महिला सशक्तिकरण तथा प्रजातान्ति्रक सोच तारीफे काबिल थी।

महारानी अहिल्यादेवी ने अपने जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए बहादुरी के साथ आदर्श जीवन जीया। जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुए महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती पंकजा मुण्डे, गुह राज्य मंत्री प्रो. राम शिन्दे ने इस क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

समारोह में पूर्व मंत्री श्री अणासाहेब डांगे एवं बबनराव पांचपुते सहित  सांसद श्री दिलीप गांधी, तथा विधायक सर्व श्री भीमराव धोण्डे, मोनिका राजले, शिवाजीराव कार्डिले, बालासाहेब मुरकुटे, अनिल गोटे, दत्तात्रेय भरणे, नारायण पाटिल, रामहरी रूपनर, रामराव वडकुते, गणपतराव देशमुख सहित अनेक जन प्रतिनिधियो भी सम्बोधित किया। समारोह में आसपास के गावों से भारी संख्या में आऎ ग्रामीण उपस्थित थे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply