अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे – स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़

अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे – स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के महत्वपूर्ण स्थलों पर क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अस्पतालों मे कार्यरत चिकित्साकर्मियों के ड्यूटी के दौरान निर्धारित पोशाक में रहने के साथ ही उनकी मय पद नेमप्लेट भी लगाने की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।

श्री राठौड़ बुधवार को सेठी कॉलोनी स्थित चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के सभागार में आयोजित मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्याें व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंंने कहा कि अस्पताल परिसरों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही समस्त चिकित्सीय उपकरणों की समुचित देखरेख करवाकर उनका ठीक होना भी सुनिश्चित किया जाये।

चिकित्सा मंत्री ने मेडिकल कॉलेजों में हॉस्पिटल प्रोटेक्शन फोर्स की स्थिति की समीक्षा की एवं सुरक्षा व्यवस्था के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महत्त्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें एवं उनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाये। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में चिकित्साकर्मियों की समय पर चिकित्सालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

श्री राठौड़ ने नर्सिंग कॉलेजों में रिक्त टीचिंग पदों पर यथाशीघ्र नियुक्तियां पदस्थापन की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में अन्य रिक्त पदों पर भी अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस पर नियुक्तियां कर चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा श्री मुकेश शर्मा ने मेडिकल कॉलेजों के लिए स्वीकृत धनराशि का समय पर सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्धारित मद में ही राशि व्यय कर समय पर उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्रेषित किये जावें।

ट्रोमा हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन

चिकित्सा मंत्री श्री राठौड़ ने प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्घ चिकित्सालयों में स्थित ट्रोमा केन्द्रों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने के निर्देश दिये। इस विशेषज्ञ समिति को सभी ट्रोमा केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव देने के लिए कहा गया है। विशेषज्ञ समिति में एसएमएस प्राचार्य डॉ.यू.एस.अग्रवाल सहित न्यूरो विशेषज्ञ प्रो. वी.डी.सिन्हा एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश बंसल को शामिल किया गया है।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply