• August 5, 2015

अवैध भ्रूण लिंग जांच करने पर सोनोग्राफी सेंटर के विरूद्ध कार्यवाही

अवैध भ्रूण लिंग जांच करने पर सोनोग्राफी सेंटर के विरूद्ध  कार्यवाही

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की निदेशालय की पीसीपीएनडीटी इकाई ने एक अगस्त को अजमेर शहर में डिकॉय ऑपरेशन कर अवैध रूप से भू्रण लिंग परीक्षण में लिप्त ललित मंघलानी पुत्र स्व. घनश्यामदास मंघलानी को गिरफ्तार किया एवं सोनोग्राफी सेंटर के रिकार्ड व मशीनों को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत् जब्त कर लिया गया है।
अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्री नवीन जैन ने बताया कि एक अगस्त शनिवार को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि अजमेर शहर में ललित मंघलानी नामक क्लिनिक संचालक पैसे लेकर गर्भवती महिला की सोनोग्राफी करके भू्रण लिंग करवाता है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए परियोजना निदेशक पीसीपीएनडीटी श्री किशनाराम ईशरवाल के नेतृत्व में डिकॉय टीम गठित कर अजमेर भेजी गयी। डिकॉय कार्ययोजना के अनुसार 25000 रुपये देकर एक गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक ललित मंघलानी के पास भेजा गया। मंघलानी ने नम्बर वाले 15000 रुपये बोगस गर्भवती से लेकर अगले दिन सोनोग्राफी कराने को आने को कहा गया। अगले दिन निदेशालय जयपुर के डिकॉय दल की निगरानी में बोगस महिला ग्राहक से लिंग जांच के लिए तय शेष राशि 10 हजार लेकर ललित मंघवानी अजमेर में शास्त्री नगर स्थित श्री राना सिटी स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर लेकर पहुंचा।
श्री जैन ने बताया कि थोड़ी देर में ही वह गर्भवती महिला को श्री राना सिटी स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर सोनोग्राफी कराने के बाद बाहर लाया एवं लगभग 20 मिनट बाद स्वयं ललित मंघवानी ने सोनोग्राफी रिपोर्ट गर्भवती को सौंपते हुए पॉजीटिव रिजल्ट आने की बात कही।
श्री किशनाराम ईशरवाल ने बताया कि सोनोग्राफी रिपोर्ट गर्भवती को देकर आरोपी ललित मंघलानी मोटर साईकिल चलाकर शास्त्री नगर से वैशाली नगर होता हुआ चौरसियावास रोड स्थित ललित क्लिनिक पहुंचा एवं उसका पीछे करते हुए डिकॉय दल ने उसकी जैब से डिकॉय आपॅरेशन की 25 हजार रुपये की राशि प्राप्त की। डिकॉय दल को ललित मंघवानी ने बताया कि वह स्वयं ही चिकित्सक पर्ची बनाकर गर्भवती की सोनोग्राफी जांच लिखता एवं श्री राना सिटी स्कैन एवं डायग्नोस्टिक सेंटर फर्जी रैफरल स्लिप से सोनोग्राफी करवाये जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि क्रिश्चन गंज पुलिस थाना अजमेर के सहयोग से पुलिस कार्यवाही करते हुए श्री राना सिटी स्कैन एवं डायग्नोस्टिक सेंटर पर देवेन्द्र आंवला की उपस्थिति में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए उपलब्ध रिकार्ड एवं सोनोग्राफी मशीनों को जब्त कर लिया गया है।
जीएनएम प्रशिक्षण प्रवेश की आपत्ति 10 अगस्त तक
प्रदेश में संचालित जीएनएम प्रशिक्षण कोर्स वर्ष 2015 में प्रवेश हेतु जारी अथ्यर्थियों की अस्थायी सूची से संबंधी आपत्तियां 10 अगस्त तक ऑनलाईन दर्ज करायी जा सकेंगी।
संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण डॉ.घनश्याम बैरवा ने बताया कि किसी अभ्यर्थी को इस सूची संबंधी कोई आपत्ति प्रतिवेदना ई-मेल आईडी द्भस्र५५ह्लह्म्ड्डद्बठ्ठद्बठ्ठद्दञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर अपनी आईडी अथवा जीएनएम आईडी संबंधित दस्तावेज सहित 10 अगस्त 2015 तक ऑनलाईन दर्ज करा सकते हैं।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply