• December 19, 2019

अवैध प्लाटिंग व भू जल दोहन करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर : एसडीएम

अवैध प्लाटिंग व भू जल दोहन करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर : एसडीएम

बहादुरगढ——- एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने कहा कि उपमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी रूप से अवैध निर्माण न हो इसके लिए संबंधित विभाग ठोस कदम उठाएं। भूजल दोहन करने वालों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसडीएम पावरिया शहरी निकाय अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

*आमजन रखें सावधानी, अवैध प्लाटिंग करने वालों से बचें :*


एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगरपरिषद सीमा में यदि कहीं भी अवैध कब्जे, अवैध निर्माण किया जाता है तो संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। साथ ही उपमंडल में अवैध तरीके से कालोनी काटने वालों पर भी प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने आमजन से अपील की है कि उपमंडल में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनियों अथवा प्लाट लेने में सावधान रहें।

*केंद्रीय भू जल प्राधिकरण के नियमों की अवहेलना नहीं होने दी जाएगी :*

बैठक में एसडीएम ने बताया कि अवैध तरीके से भू जल दोहन करने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। नियमों को दर किनार कर भू जल दोहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जानी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंंने कहा कि केंद्रीय भू जल प्राधिकरण के तहत उपायुक्त संजय जून के निर्देशों की अनुपालना करते हुए भूजल दोहन रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जल संरक्षण के प्रति सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व भी बनता है कि वे अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए भू जल दोहन करने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने जनहित में सभी अधिकारियों को नियमानुसार कदम उठाने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने कहा कि उपमंडल में किसी भी रूप से केंद्रीय भू जल प्राधिकरण के नियमों की अवहेलना नहीं होने दी जाएगी और गठित टीमों द्वारा नियमित दिन-राम मोनिटरिंग करते हुए अवैध तरीकेसे भू जल दोहन करने वालों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।

उन्होंने स्पष्टï किया कि दिन रात उक्त गतिविधियों पर प्रशासन की नजर है और निगरानी के दौरान किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के साथ दुव्यर्वहार करने वालों पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर नगरपरिषद ईओ अरूण कुमार, सचिव मुकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संपर्क
जनसंपर्क विभाग
झज्जर बहादुरगढ़, हरियाणा

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply