• January 28, 2017

अरनोद मुख्यालय पर मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर

अरनोद मुख्यालय पर मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर

प्रतापगढ़/ 28 जनवरी 2017– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के परस्पर समन्वय से अरनोद पंचायत समिति मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में 29 जनवरी 2017 को प्रातः 11 बजे मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का भव्य आयोजन अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्रसिंह के मुख्य आतिथ्य में, जिला कलक्टर की अध्यक्षता, विशिष्ठ न्यायाधीश-एनडीपीएस-प्रदीपकुमार जैन, विशिष्ठ न्यायाधीश-एससी /एसटी केसेज-प्रतापगढ़-अमित सहलोत , जिला पुलिस अधीक्षक-कालूराम रावत एवं पंचायत समिति अरनोद प्रधान-सुमन मीणा के विशिष्ट आतिथ्य मंें सम्पन्न होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णकालिक सचिव-मदनगोपाल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर जिले में अपने आप में अनूठा आयोजन सिद्ध हो और समाज में विधिक जागृति लाने तथा पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिलाने में एक नया आयाम स्थापित हो सके इसी उद्धेश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्रसिंह के एवं जिला कलक्टर श्रीमती नेहा गिरि के कुशल मार्गनिर्देशन में 29 जनवरी 2017 रविवार को अरनोद तहसील पंचायत परिसर में भव्य आयोजन सुनिश्चित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्लाक शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), अरनोद तहसील एवं पंचायत समिति अरनोद के द्वारा अपने अपने विभागों के माध्यम से संचालित होने वाली विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं द्वारा लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जा चुका है।

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के मुख्य उद्धेश्यों की पूर्ति एवं धरियावद क्षेत्र के निवासियों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक मौके पर ही सहजता से सुलभ हो इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी-दीपेन्द्रसिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी- डाॅ ओ.पी.बैरवा , एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग-जगदीशप्रसाद चांवरिया एवं विकास अधिकारी-अरनोद फिरोजखां के नेतृत्व में निर्धारित रूपरेखा के अनुरूप लाभार्थियों का चयन किया जा चुका हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के साझा समन्वय से आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के प्रभावी एवं सफल आयोजन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, अरनोद तहसील एवं पंचायत समिति अरनोद से सक्रिय सहयोग का आव्हान करते हुए अपनी भागीदारी निभाने की अपील जारी की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply