अम्बिका प्रसाद दिव्य: पुरस्कार घोषित

अम्बिका प्रसाद दिव्य: पुरस्कार घोषित

भोपाल (जगदीश किंजल्क)—साठ महत्वयपूर्ण ग्रंथों के सर्जक एवं चार सौ चित्रों के चित्रकार स्व. अम्बिका प्रसाद दिव्य की स्मृति में, विगत उन्नीस वर्षो से दिये जा रहे दिव्य पुरस्कारों की घो‍षणा 16 मार्च, 2017 को दिव्य जी की, जन्म-जयन्तीू पर कोलार रोड, सांईनाथ नगर, सी-सेक्टर, भोपाल स्थित ‘साहित्य सदन’ में संयोजक श्री जगदीश किंजल्क द्वारा की गई । इस वर्ष साहित्य की सभी विधाओं में 122 पुस्त कें प्राप्त हुई थीं ।

उपन्यास विधा का दिव्य् पुरस्कार, श्रीमती राधा जनार्दन (पन्ना) को उनके उपन्यास ‘द्वापर की नायिका’, कहानी विधा के लिए श्रीमती नीता श्रीवास्ताव (महू) को उनके कहानी संग्रह ‘अमृत दा ढाबा’, काव्य विधा का दिव्य पुरस्कार श्रीमती श्रीति एवं श्री संदीप राशिनकर (इंदौर) को उनकी काव्य कृति ‘कुछ मेरी, कुछ तुम्हारी’, निबन्ध विधा का दिव्य पुरस्कार प्रो. वरूण कुमार तिवारी (वैशाली) को उनके निबन्ध संग्रह ”सृजन समीक्षा के अन्त’र्पाठ”,व्यंग्य् विधा का दिव्य पुरस्कार डॉ. रवि शर्मा मधुप (दिल्ली ) को उनकी कृति ”अंगूठा छाप हस्ता‍क्षर” एवं बाल साहित्यु के लिए श्री घमंडीलाल अग्रवाल (गुडगांव) को उनकी कृति ‘सीख सिखाते बाल एकांकी’ को प्रदान किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त, गुणवत्ता के क्रम में आई कृतियों के लेखक सर्वश्री राम बाबू नीरव (सीतामढ़ी) को (कृति-पश्यन्ती्), श्रीमती सुदर्शन प्रियदर्शनी (यू.एस.ए.) को (कृति- अब के बिछुड़े), श्री देवेन्द्र कुमार मिश्रा (छिन्दवाड़ा) को कृति ”थोड़े से सुख की तलाश में, श्री शिवानंद सिंह सहयोगी (मेरठ) को कृति ‘सूरज भी क्यों बंधक, श्री बैकुंठ नाथ (अहमदाबाद) को, कृति ‘सरगोशियॉ (गजल संग्रह), श्री मोहन सगोरिया (भोपाल) को उनकी कृति ”दिन में मोमबतियॉ”, श्री आशीष कंधवे (दिल्ली) को उनकी काव्यृ कृति ’21वीं सदी का आदमी’, श्री शांतिलाल जैन (भोपाल) को उनके व्यंग्य् संग्रह ‘न आना इस देश’, श्री सुदर्शन सोनी (भोपाल) को उनके व्यंग्य संग्रह ”महंगाई का शुक्ल पक्ष”, श्री राकेश चंद्रा (लखनऊ) को उनके व्यंग्य संग्रह” बे चहरे वाले लोग ”, डॉ. आशारानी (जबलपुर) को उनके निबन्ध संग्रह ‘हिन्दी को बोलियों में बोध गम्यता’, श्रीमती अनघा जोगलेकर (कृति – वाजीराव वल्लाक), डॉ. अरबिन्द जैन (भोपाल) कृति ‘आनन्द कही अनकही’, श्री कमल चन्द्र वर्मा (महू) को उनकी कृति ‘अमृत कथाऍ’, एवं डॉ. अलका अग्रवाल (भरतपुर) को उनकी कृति ”कहानियों की दुनिया” के लिए दिव्य प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जायेंगे ।

राष्ट्रीय ख्याति के अत्यन्त महत्वपूर्ण अम्बिका प्रसाद दिव्य स्मृाति पुरस्कारों के निर्णायक मण्डल के सदस्यि हैं – श्री मयंक श्रीवास्तिव, श्री राजेन्द्र नागदेव, श्री राग तैलंग, श्रीमती विजयलक्ष्मी विभा, डॉ. मंगला अनुजा, प्रो. परशुराम शुक्ल्,श्री वसन्त निरगुणे, श्री राधेलाल विजघावने, श्री प्रियदर्शी खैरा,श्री अरूण तिवारी, श्री कैलाश नारायण शर्मा, डॉ. श्रीमती विनय राजाराम, डॉ. प्रभुदयाल मिश्र एवं श्री जगदीश किंजल्क ।

साहित्य सदन की संचालक श्रीमती राजो किंजल्क ने इस अवसर पर बताया कि बीसवें दिव्य पुरस्कारों हेतु, वर्ष 2015 से 2017 के मध्य प्रकाशित पुस्तकें आमंत्रि

संयोजक : दिव्या पुरस्कार
साहित्य सदन, 145-ए, सांईनाथ नगर,
सी-सेक्टर,कोलार रोड, भोपाल 462042
संपर्क -09977782777
ई-मेल – jagdishkinjalk@gmail.com

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply