• June 10, 2015

अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन 31 जुलाई तक

अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन 31 जुलाई तक

प्रतापगढ़, 10 जून/ राज्य स्तरीय अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार के लिए उप वन संरक्षक कार्यालय प्रतापगढ़ में 31 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।

उप वन संरक्षक एसआर जाट ने बताया कि वनों एवं वन्य जीवों के संरक्षण एवं विकास के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समिति, पंचायत, ग्राम स्तरीय संस्थाएं उप वन संरक्षक कार्यालय में उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जिला स्तर पर इन प्रस्तावों के चयन के लिए राज्य सरकार की ओर से जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। जिला स्तरीय समिति इन प्रस्तावों का अनुमोदन कर 31 अगस्त तक अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) राजस्थान, जयपुर कार्यालय को भिजवाएंगे।

एसआर जाट ने बताया कि वन विकास एवं वन्य जीव सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समिति, पंचायत, ग्राम स्तरीय संस्थाओं को 1 लाख रुपए, वन विकास, संरक्षण एवं सुरक्षा मेें उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपए तथा वन्य जीव संरक्षण एवं सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्रा से राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

उप वन संरक्षक के मुताबिक करीब तीन सौ साल पहले ग्राम खेजड़ली (जोधपुर) में अमृता देवी विश्नोई के नेतृत्व में 363 स्त्राी-पुरूषों ने वृक्षों की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति दे दी थी। इस घटना को अविस्मरणीय रखने एवं इस बलिदान की प्रणेता स्व. अमृता देवी विश्नोई की स्मृति में वनों एवं वन्य जीवों के संरक्षण एवं विकास के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है। इससे वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा की भावना और अधिक प्रबल करने में मदद मिलेगी।

                                                 वार्ड आरक्षण की लॉटरी 23 जून कोप्रतापगढ़, 10 जून। नगर परिषद प्रतापगढ़ व नगर पालिका छोटी सादड़ी चुनाव 2015-16 के लिए वार्ड आरक्षण की लॉटरी 23 जून को सुबह 11 बजे जिला कलक्ट्रेट में निकाली जाएगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाला ने दी।

ग्रामीणों को सहजता से मिल रही हैं राजस्व नकलें
पीलू, हजारीगुड़ा, गोमाना जामली में राजस्व लोक अदालत का आयोजनप्रतापगढ़, 10 जून/ राजस्व लोक अदालत अभियान ‘न्याय आपके द्वार 2015’ के तहत बुधवार को जिले में पीलू, हजारीगुड़ा, गोमाना व जामली में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को राजस्व नकलें सहजता से मिल रही हैं, वहीं नामान्तकरण के प्रकरणों का भी हाथों-हाथ निस्तारण होने से राहत मिल रही है।

प्रतापगढ़ उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा ने पीलू में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरुस्ती के 27, खातेदारी घोषणा के दो, इजराय के दो, पत्थरगढ़ी के आठ व अन्य 14 प्रकरणों का निस्तारण किया। तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ने नामान्तकरण के 39, खाता दुरुस्ती के 27, खाता विभाजन के दो, सीमा ज्ञान के पांच व रास्ते संबंधी पांच प्रकरण निस्तारित किए। 60 राजस्व नकलें जारी की गई। अन्य तरमीम एक प्रकरण का निस्तारण किया।

इसी प्रकार छोटी सादड़ी उपखण्ड अधिकारी वन्दना खोरवाल ने गोमाना ग्राम पंचायत अटल सेवा केन्द्र में लोक अदालत का आयोजन किया। उन्होंने खाता दुरूस्ती के 18 व विभाजन के 4 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया। तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद यादव ने नामान्तकरण के 50 प्रकरण का मौके पर निस्तारण किया। 40 राजस्व नकलें जारी की गई। राजस्व लोक अदालत में भू अभिलेख निरीक्षक रमेशचन्द पालीवाल, पटवारी हल्का गोमाना ओमप्रकाश मेनारिया, पटवारी हल्का छोटीसादड़ी दीपक राज भाटी, पटवारी हल्का पिथलवड़ीकलां कमलेश मेनारिया, वरिष्ठ लिपिक गुणवन्त माली व ज्योतिबाला जैन, कनिष्ठ लिपिक लोकेन्द्र मोहिल व सामाजिक कार्यकर्ता बरेखन देवीलाल मेनारिया उपस्थित थे।

धरियावद उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द ने हजारीगुड़ा में एक प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार शांति लाल जैन ने नामान्तकरण के 21 प्रकरणों का निस्तारण किया। 18 राजस्व नकलें उपलब्ध कराई। अन्य तरमीम के चार प्रकरणों का निस्तारण किया।                         

पीपलखूंट पंचायत समिति में जामली व ठेंचला ग्राम पंचायत की राजस्व लोक अदालत जामली के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की गई। उपखण्ड अधिकारी विनय पाठक ने खाता दुरुस्ती के 13 व नामान्तरण अपील का एक प्रकरण निस्तारित किया। तहसीलदार हीरसिंह चारण ने नामान्तकरण के 19, खाता दुरुस्ती के 13 व प्राप्त सीमाज्ञान के चार प्रकरण निस्तारित किए। 43 राजस्व नकलें जारी की गई। अन्य तरमीम 19

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply