- October 26, 2015
‘अमृतम्’ का लोकार्पण
जयपुर -नगर निगम, उदयपुर एवं उदयपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के सहयोग से स्थापित ‘अमृतम्’ (आर.ओ. फिल्टर युक्त शीतल जल सुविधा केन्द्र) का लोकार्पण रविवार को उदयपुर में गृहमंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने किया।
गृह मंत्री ने आरओ फिल्टर एवं अवशीतन केन्द्र का अवलोकन किया। इस अवसर पर गृह मंत्री कटारिया सहित विधायक (ग्रामीण) फूलसिंह मीणा, नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, नगर निगम के आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ आदि ने भी अमृतम् से प्राप्त जल का सेवन किया। गृह मंत्री ने इस कार्य में सहभागिता निभाने वालों को सम्मानित भी किया। समारोह में अमृतम् के संचालन एवं रखरखाव से संबंधित एक एमओयू पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं नगर निगम महापौर ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने फतहसागर की पाल पर आरओ फिल्टर युक्त शीतल जल सुविधा केन्द्र ‘अमृतम्Ó स्थापना के लिए उदयपुर आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन एवं नगर निगम की सराहना की और कहा कि फतहसागर क्षेत्र का परिभ्रमण करने वाले देशी-विदेशी सैलानियों के लिए यह बेहतर एवं अनुकरणीय प्रयास है।
उन्होंने बताया कि उदयपुर में स्थापित होने जा रहे विभूति पार्क में नौ विभूतियों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इससे संबंधित प्रक्रियाएं आरंभ कर दी गई हैं। यह पार्क छह माह में आकार ले लेगा।
कटारिया ने उदयपुर को साफ-सफाई, विकास एवं पर्यटन सहित तरक्की के हर मामले में देश भर में नम्बर वन पर लाने के लिए जनता से पूरी-पूरी भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए विभिन्न योजनाओंं में 1300 करोड़ की धनराशि का प्रावधान उदयपुर को मिला है और इससे उदयपुर शहर भर में शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराने और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य प्राथमिकता से कराये जाएंगे। उन्होंने 11 किमी लम्बी आयड़ को संवारने की बात भी कही।
जिला कलक्टर एवं यूआईटी अध्यक्ष रोहित गुप्ता ने स्वच्छता, कचरा निस्तारण के लिए घर-घर कचरा संग्रहण की योजना एवं विकास के लिए नगर निगम की प्रशंसा की और पर्यटन केन्द्र उदयपुर की झीलों को प्रदूषण से मुक्त रखने के प्रयासों में सहभागिता का आह्वान किया। उन्होंने नागरिकों से कहा कि यह ध्यान रखें कि कचरा निस्तारण के लिए यह जरूरी है कि हर घर में ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण के लिए अलग-अलग कचरा पात्र हों ताकि इनका समुचित निस्तारण आसानी से हो सके।
जिला कलक्टर ने झीलों में साबुन का उपयोग रोकने के लिए आमजन को जागरूक रहने का आह्वान किया और इस बार मूर्तियां व ताजियों के झीलों में विसर्जन नहीं करने पर दोनों समुदायों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए यह सराहनीय एवं सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने नगर निगम द्वारा शहरी विकास एवं बुनियादी लोक सेवाओं की उपलब्धता के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि स्मार्ट सिटी एवं पर्यटन को प्राथमिकता देते हुए निगम उदयपुर में स्वच्छता और विकास के हर मामले में अग्रणी है।
उन्होंने बताया कि फतहसागर पर स्थापित अमृतम् की ही तर्ज पर दूधतलाई, गुलाबबाग, सुखाडिय़ा सर्कल एवं अन्य क्षेत्रों में भी जन सहभागिता के आधार पर आरओ फिल्टर युक्त शीतल जल सुविधा केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।
—