• March 6, 2019

अभिभाषक संघ की दो दिन की हडताल

अभिभाषक संघ की दो दिन की हडताल

प्रतापगढ — अभिभाषक संघ की एक आवश्यक बैठक अभिभाषक कक्ष में आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता सी.पी.सिंह ने की।

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सी.पी. सिंह एवं सचिव रमेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद के न्यायालय का बैठक स्थान प्रतापगढ से अरनोद किये जाने के विषय में सदन में बैठक आहूत की गई जिसमें वरिष्ठ अभिभाषक पारसमल जैन, केशरसिंह बाठी, बाबूलाल जैन, अजय कुमार पिछोलिया, जगदीश पुरोहित, लोक अभियोजक तरूणदास बैरागी, शांतिलाल आंजना, किशनलाल कुमावत, मनीष नागर, अमजद खान पठान, मुकेश नागदा, अरूण वैष्णव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ अभिभाषक का एक प्रतिनिधि मण्डल अधिवक्ता पारसमल जैन के नेतृत्व में अध्यक्ष सी.पी.सिंह, बाबूलाल जैन, अजय कुमार पिछोलिया, पूर्व अध्यक्ष सुनिल कुमार मेहता जोधपुर जाकर मुख्य न्यायाधीपति महोदय से भेंटकर इस संदर्भ में अपना प्रतिवेदन पेश करेगें।

अभिभाषक संघ के सचिव रमेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि अभिभाषक संघ प्रतापगढ के अधिवक्ता दिनांक 07 व 08 मार्च 2019 को अपना न्यायिक कार्य स्थगित रखकर न्यायालय में पैरवी करेगें।

वर्ष 2008 में उक्त न्यायालय का मुख्यालय प्रतापगढ रखा गया था एवं प्रतापगढ से अरनोद का मुख्यालय मात्र 15 किलोमीटर दूर हैं। अरनोद में वर्तमान में न्यायालय भवन का निर्माण नहीं हुआ हैं इसके साथ ही न्यायालय की बैठक के लिये पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं हैं इस कारण उक्त न्यायालय का मुख्यालय प्रतापगढ में रखे जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता ने अपने न्यायिक कार्य का स्थगन रखा हैं।

रमेशचन्द्र शर्मा (सचिव)
मो.नं. 94143-96845

Related post

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

उमाशंकर सिंह ——- चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा। 1. सन 1950-51 में नेपाल…
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…
वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पर्यावरणीय कारणों का हवाला देते हुए फैसला किया है…

Leave a Reply