अबकी बार मीडिया कर्मी नहीं दे पायेंगे मतगणना का रुझान

अबकी बार मीडिया कर्मी नहीं दे पायेंगे मतगणना का रुझान

सीधी (विजय सिंह)—— जिले की चार विधान सभा क्षेत्रों के मतगणना स्थल संजय गांधी महाविद्यालय में मीडिया कर्मी निर्वाचन अधिकारी की उद्घोषणा पर निर्भर रहेेंगे, रुझान नहीं दे पायेंगेे। उनके लिये मीडिया सेंटर बाहर बनाया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिये जारी निर्देश 15.6.3 के मुताबिक प्रत्येक मतगणना केन्द्र में मीडिया केन्द्र स्थापित किया जांय। जहां तक संभव हो इन केन्द्रों के अलावा पर्याप्त आकार का एक पृथक कक्ष स्थापित करना चाहिये।

मीडिया सेंटर मेें संचार की सभी सुविधाओं के साथ प्रत्येक रिटर्निंग आफीसर को अधिमान्यता जन सम्पर्क विभाग से मीडिया केन्द्र के प्रभारी के रूप में विशिष्ट रूप से एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती करना अपेक्षित है।

मीडिया केन्द्र के प्रभारी अधिकारी की सहायता करने के लिये पर्याप्त संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपलब्ध रहें, ताकि वह समय-समय पर मतगणना हालों का दौरा करने के लिये छोटी-छोटी संख्या में मीडिया समूहों का अनुरक्षण कर सकें।

मीडिया कर्मियों ने मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया सेंटर को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई है। लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सकारात्मक उत्तर नहीं देते हुये स्थानाभाव की बात कही। मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये अन्य सुझावों पर भी अमल होते नहीं दिख रहा है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply