- June 29, 2016
अफसरों का व्यवहार जनप्रतिनिधियों के साथ ठीक नहीं है:-गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया
जयपुर==== पांच मंत्रियों की टीम ने हनुमानगढ़ में मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बड़े अधिकारी तो फिर भी ठीक व्यवहार करते हैं लेकिन नीचे के अफसरों का व्यवहार जनप्रतिनिधियों के साथ ठीक नहीं है। अगली बार जनप्रतिनिधि इस प्रकार की कोई शिकायत करेंगे तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएग।
कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का अपमान बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कमेटी ने पिछले दो दिन में जनसुनवाई में आई समस्याओं के निस्तारण से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट 15 दिन में देने के निर्देश दिए। पांच सदस्यीय समिति अब करीब डेढ महीने बाद फिर यहां आएगी और समस्याओं के निस्तारण को लेकर फीडबैक लेगी।
जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि जब से उन्होने यहां ज्याइन किया है सभी बैठकों और रात्रि चौपाल में भी उन्होने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं कि न केवल जनप्रतिनिधियों बल्कि आमजन के साथ भी अधिकारियों का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। साथ ही कहा कि सोमवार को होने वाली बैठक और रात्रि चौपाल में बिजली, पानी इत्यादि की समस्याओं को न केवल सुना जाता है बल्कि उनका अच्छे से निस्तारण भी किया जा रहा है। आगे भी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाएगा।
जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्रियों की कमेटी ने विधायकों से उनकी समस्याएं सुनी, बैठक की शुरूआत करते हुए भादरा विधायक श्री संजीव बेनीवाल ने ढाणियों में बिजली कनेक्शन नहीं देने, मिसिंग लिंक सडकों का निर्माण नहीं होने, मोघों को लेकर गलत कार्रवाई करने, बिजली-पानी के अवैध कनेक्शन करने संबंधी समस्याएं उठाई, वहीं संगरिया विधायक ने नकारा हुए खालों की समस्या, आर्म लाइसेंस को लेकर नवीन पॉलिसी बनाने, वैध कॉलोनी में पानी का कनेक्शन नहीं देने, पीने के पानी में आरओ लगाने के बावजूद बदबू आने इत्यादि समस्याएं सामने रखीं। नोहर विधायक श्री अभिषेक मटोरिया ने चकबंदी की समस्या, खाला निर्माण, पानी चोरी रोकने को लेकर पुलिस चौकी स्थापित करने, आदर्श विद्यालय के नाम पर 200 की स्ट्रेंथ वाली स्कूल को मर्ज करने जैसी समस्याएं रखी।
नगर परिषद चेयरमैन श्री राजकुमार हिसारिया ने बिजली विभाग द्वारा विद्युत पोल हटाने को लेकर बहुत ज्यादा एस्टीमेट बनाने, आरयूआईडीपी का काम पूरा नहीं होने की समस्या रखी। केन्द्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री पूनियां ने आर्म लाइसेंस मामले में तलवाडा झील थाने के एक महीने में 8 चक्कर काटने, बिजली विभाग के एईएन द्वारा दुव्र्यवहार करने इत्यादि की बात कही।
मंत्रियों ने पिछले दो दिन में सामने आई समस्याओं को बताते हुए मोटर गैराज मंत्री श्री जीतमल खांट ने ग्राम पंचायत गंधेली में ईमित्र संचालक द्वारा अवैध वसूली करने, रसद विभाग की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने की बात कही। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने, राजस्थान संपर्क पोर्टल की समस्याओं को सही तरीके से निस्तारण करने, रसद विभाग में पोष मशीनों को लेकर आ रही समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही। श्रीमती भदेल ने कहा कि जब तक संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायत का सही निस्तारण नहीं हो जाता तब तक उसे ड्रॉप नहीं किया जाए।
उच्च शिक्षामंत्री श्री कालीचरण सराफ ने एक ही विधानसभा क्षेत्र भादरा से करीब 200 शिकायतें आने पर रोष जताते हुए कहा कि नीचे के अधिकारी समयबद् रूप से कार्य करें ताकि जनता को लाभ मिले। कृषि मंत्री ने डिग्गियों के अनुदान मामले में सीमांत किसानों को मनरेगा के जरिए कंवर्जेंस के कार्य करवाने, नरमा फसलों को लेकर 3 करोड का फंड ट्रांसफर होने और ग्वार इत्यादि फसलों को लेकर 62 करोड का मुआवजा संशोधित फसल बीमा योजना में किए जाने की जानकारी दी। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में डॉ चावला को लेकर आई शिकायत के मामले में पीएमओ को निर्देश दिए कि डॉ चावला पर दुव्र्यवहार , पैसे लेने की शिकायत आई है जिसकी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करें।
गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मंत्रियों की 5 टोलियां बनाई है जो 2 दिन तक एक जिले में रहकर सुनवाई कर रही है। लिहाजा ये सीएम का कार्यक्रम है इसे गंभीरता से लें और समस्याओं का निस्तारण भी करें। पूरे जिले में शराब की आवंटित दुकान के अलावा उसकी ब्रांच दुकान चलने की समस्या सामने आने पर गृहमंत्री ने एसपी को निर्देश दिया कि जिले में आवंटित दुकान के अलावा अगर कहीं भी ब्रांच दुकाने चल रही है तो उन्हें तुरंत प्रभाव से हटा दो। संबंधित थाना अधिकारी अगर कार्रवाई नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करो।
बीपीएल परिवारों को लेकर आ रही समस्या को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि पहले जो बीपीएल घोषित है उनके घर के आगे बीपीएल लिखवा दो। साथ ही इन लोगों को बता दो कि अगर जांच में बीपीएल नहीं पाए गए तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसको लेकर पहले एक छोटे से इलाके से जांच शुरू करो।
जंक्शन और टाउन में आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश नगर पालिका को दिए। खाद्य सुरक्षा मशीनों की खराबी को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि मशीनों की खराबी से बवंडर बन रहा है वातावरण खराब हो रहा है इसे सही करो। गृहमंत्री ने कहा कि पीने की पानी की समस्या हर जगह से आई है कहा कि यहां इतना पानी है फिर भी ये समस्या आ रही है समझ से परे है। गृहमंत्री ने कहा कि हम आपकी कमियां निकालने नहीं आएं हैं आपकी और हमारी जिम्मेदारियां बताने आएं हैं।
मंत्रियों के बाद विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने जवाब दिए। पीएचईडी के एसई ने जब फंड और स्टॉफ की कमी बताई तो गृहमंत्री ने कहा कि ये मैं 35साल से सुनता आ रहा हूं. आप उपलब्ध संसाधनों में बेस्ट कार्य करिए। पीडब्यूडी के अधिकरियों को डीएलबी सडकों को ठीक करने अन्यथा संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई सख्ती के साथ करने के निर्देश दिए। पीलीबंगा टोल को लेकर सभी मंत्रियों ने कहा कि जब रोड ही ठीक नहीं है तो टोल क्यों वसूला जा रहा है।
आरएसआरडीसी के अधिकारियों को इस रोड को ठीक करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग के एसई ने बताया कि दीनदयाल योजना के तहत ढाणियों में कनेक्शन दे दिए जाएंगे। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि पानी चोरी मामले में कुल 380 पाइप लाइन काटी गई है। टेल तक पानी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
बैठक में गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल, मोटर गैराज मंत्री श्री जीतमल खांट, नोहर विधायक श्री अभिषेक मटोरिया, भादरा विधायक श्री संजीव बेनीवाल, संगरिया विधायक श्री कृष्ण कडवा,जिला प्रमुख श्री कृष्ण चौटिया, नगर परिषद सभापति श्री राजकुमार हिसारिया, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।