• January 8, 2021

अपर जिला न्यायाधीश द्वारा किया गया वन स्टॉप सखी सेंटर का निरीक्षण

अपर जिला न्यायाधीश द्वारा किया गया वन स्टॉप सखी सेंटर का निरीक्षण

प्रतापगढ़—प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय परिसर स्थित वन स्टॉप सखीसेंटर का राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी निर्देशों की पालना में सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा सांय 04ः20 पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

यह सेंटर निर्भया योजना के अधीन संचालित है तथा 19 जनवरी 2019 से निरंतर चल रहा है जिसकी देखरेख महिला अधिकारिता विभाग की ओर से की जाती है। यह उल्लेखनीय है कि आपातकाल की स्थिति में किसी महिला को तत्काल चिकित्सा सुविधा एवम् निवास व सुरक्षा प्रदान करने के लिए सेंटर की स्थापना की गई है। जिसमें पुलिस को भी ड्यूटी दी गई है।

इस केंद्र में पीड़िता महिला के तत्काल निवास की सुविधा है। यह भी उल्लेखनीय है कि वन स्टॉप सेंटर के लिए अधिवक्ता गण के भी नाम नामित कर सूचित किए गये है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से भी कानूनी सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply