• December 17, 2014

अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो -गृह मंत्री

अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो  -गृह मंत्री

जयपुर –  गृह मंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि प्रदेश में घटित सभी अपराधों को रोकने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। गंभीर प्रकृति के अपराधों की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षकों द्वारा अपराध एवं विभिन्न माफियाओं एवं अन्य अपराधियों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए एवं ऐसे अपराधों की मॉनिटरिंग भी नियमित रूप से होती रहनी चाहिए। पुलिस कर्मियों का आमजन से व्यवहार अच्छा हो तथा पुलिस कर्मी का मनोबल भी बढा रहे, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है।

गृह मंत्री श्री कटारिया मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जयपुर व जोधपुर के पुलिस आयुक्त सहित सभी रेंजों के महानिरीक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे।

श्री कटारिया ने कहा कि 2015 तक जिलों के सभी थानों को जिला मुख्यालय से ऑनलाइन सुविधा से जोड़ा जाएगा जिससे जिला स्तर से थानों पर प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने सभी बड़े शहरों एवं कस्बों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने पर बल दिया जिसके लिए विधायक एवं सांसद के स्थानीय विकास फंड से भी योगदान दिया जा सकता हैै।

श्री कटारिया ने सभी थानों का निरीक्षण समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर किया जाने तथा पुलिस कर्मियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी महानिरीक्षकों को रेंज के सभी जिलों में भ्रमण कर प्रत्येक माह एक अपराध संगोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार रात्रि गश्त व्यवस्था में सुधार लाने हेतु मोटरसाइकिल मोबाइल की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु कहा। उन्होंने सभी रेंज महानिरीक्षक एवं पुलिस आयुक्त को वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाने की आवश्यकता बताई व हार्डकोर अपराधी एवं हिस्ट्रीशीटरों की नियमित चेकिंग एवं उनके विरूद्घ कठोर अधिनियमों के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सीएलजी की व्यवस्था की समीक्षा कर उसे अधिक सार्थक बनाने के निर्देश देते हुए गृह मंत्री ने आम जनता में पुलिस के प्रति मैत्रीभाव बना रहे उसके लिए पुलिस अधिकारी नियत समय पर रोजाना सीधी सुनवाई कर उनके कष्टों का निवारण करें।

गृह मंत्री ने पुलिस कर्मियों की पदोन्नति की प्रक्रिया को तीव्र गति से पूर्ण करने तथा पुलिस कर्मियों हेतु पांच हजार अतिरिक्त आवास बनाने हेतु पुलिस आवास योजना तैयार करने एवं पुलिस कल्याण के अन्तर्गत पुलिस कर्मियों के बच्चों को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवा कर अच्छी शिक्षा व आवास व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की आशा व्यक्त की। उन्होंने पुलिस कर्मियों में खेलकूद की भावना को विकसित करने पर बल दिया।

…2

..2..

बैठक में दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए विशेष उपाय, पैट्रोल पम्पों पर सीसीटीवी कैमरे, गांवों में निर्जन घरों एवं मंदिरों की सुरक्षा के लिए जन सहयोग से कम्यूनिटि पुलिस ऑफिसर (सीपीओ)े सिस्टम, हाईवेज पर हेलमेट की अनिवार्यता, गुंडा एक्ट/एचओ एक्ट/पासा एक्ट की समीक्षा कर आवश्यक संशोधन करने का सुझाव दिया

बैठक में चैन स्नेचिंग व लूट की घटना पर नियंत्रण के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने, फर्जी सिम की समस्या निवारण हेतु दूर संचार मंत्रालय से समन्वय बनाने एवं संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए थाने से जिला स्तर तक विशेष कार्ययोजना बनाने आदि महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई।

महानिदेशक पुलिस श्री ओमेन्द्र भारद्वाज द्वारा संगठित अपराधियों के विरूद्घ प्रभावी कार्यवाही के लिए डाटाबेस बनाने, जब्त वाहनों के लिए विशेष अभियान चलाने, सेवारत कर्मियों के लिए उप निरीक्षक स्तर के 20 प्रतिशत पद विभागीय प्रक्रिया द्वारा भरने, थानाधिकारियों को थाना स्टाफ पर बेहतर नियंत्रण के लिए सशक्त करने एवं बीट कांन्सटेबल को प्रेरित करने के लिए की गई व्यवस्था से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर सभी रेंज महानिरीक्षकों एवं पुलिस आयुक्तों ने अपने-अपने रेंज की अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति का विस्तृत प्रजेन्टेशन देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री ए. मुखोपाध्याय उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply