• October 31, 2021

अपना नाम मतदाता सूची अवश्य जुड़वाएं -मुख्य निर्वाचन अधिकारी

अपना नाम मतदाता सूची अवश्य जुड़वाएं -मुख्य निर्वाचन अधिकारी

जयपुर——— मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संदर्भ तिथि 1 जनवरी, 2022 के क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूचियों का नवीनीकरण करने लिए कार्यक्रम निर्धारित किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के 198 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 1 नवम्बर, 2021 (सोमवार) को किया जायेगा। शेष 2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों वल्लभनगर एवं धरियावद की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 नवम्बर को किया जायेगा। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने अथवा संशोधन हेतु दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र ऑनलाइन/ऑफलाइन 1 से 30 नवम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे। दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि में 13 एवं 20 नवंबर को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ग्रामसभा/ वार्डसभा के साथ बैठक आयोजित कर प्रारूप मतदाता सूची का पठन व प्रविष्टियों का सत्यापन किया जायेगा तथा मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र मौके पर ही प्राप्त किये जाएंगे।

14 व 21 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि में बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर समय निर्धारित कर मतदाता सूचियों के साथ उपलब्ध रहेंगे तथा विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। आम नागरिकों की सुविधा के लिए 14 व 21 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किये जाएंगे। इन तिथियों पर बूथ लेवल अधिकारी राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता के साथ उपस्थित रह कर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे के मध्य दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2022 को किया जायेगा।

कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्वीप कार्य योजना

श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन की निर्धारित तिथि से पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक रूप से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विभिन्न विभागों से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का डाटा उपलब्ध कराया गया है ताकि वह अग्रिम रूप से इनसे सम्पर्क कर विभिन्न पत्रादि तैयार करने हेतु निर्देशित कर सकें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में अधिक से अधिक संख्या में ऑन लाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

अतः इस विषय में शैक्षणिक संस्थानों में सम्पर्क कर उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हैल्प लाईन एप को डाउनलोड करा कर इसके माध्यम से पंजीकरण हेतु आवेदन करने बाबत प्रेरित किया जा रहा है। उक्त गतिविधि साक्षरता क्लबों के माध्यम से भी व्यापक रूप से आयोजित की जा रही है। ऑनलाईन आवेदन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पोर्टल पर उपलब्ध पंजीकरण की सुविधा की जानकारी भी दी जा रही है। श्री गुप्ता ने बताया कि गत पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 60 प्रतिशत से अधिक आवेदकों ने ऑनलाईन आवेदन किया था।

राज्य की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 4 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता

श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में राज्य में 4 करोड़ 95 लाख 20 हजार,53 मतदाता पंजीकृत हैं, इनमें से 2 करोड़ 58 लाख,12 हजार 560 पुरूष मतदाता एवं 2 करोड़ 37 लाख, 74 हजार ,93 महिला मतदाता हैं। प्रारूप मतदाता सूची के आंकड़ों के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची में शत-प्रतिशत मतदाताओं के फोटो मुद्रित हैं तथा पंजीकृत सभी मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि राज्य में पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व मतदान केंद्रों का सुव्यवस्थिकरण किया गया था, इसके फलस्वरूप राज्य में 53 नये मतदान केन्द्र सृजित हुए हैं तथा पूर्व से अधिसूचित 125 मतदान केन्द्रों को उसी पोलिंग एरिया में अधिक सुविधायुक्त भवन में स्थानान्तरित किया गया है। राज्य में कुल 52 हजार 62 मतदान केन्द्र हैं। नव सृजित मतदान केन्द्रों की सूची संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा राजनीतिक दलों को उपलब्ध करवायी गयी है तथा जिला स्तर पर इस विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को नव सृजित मतदान केन्द्रों के बाहर बोर्ड एवं पोलिंग एरिया में साईनेज लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि क्षेत्र के नागरिकों को मतदान केन्द्र ढ़ूंढ़ने में परेशानी न हो।

विभाग की वेबसाइट पर खोजें अपना नाम

श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 1 नवम्बर को जहां बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जायेगा वहीं दूसरी ओर विभाग के वेबसाईट पर भी इसी दिन प्रारूप मतदाता सूची उपलब्ध करवायी जायेगी। विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर पूर्व में पंजीकृत मतदाताओं को घर बैठे ही अपना नाम खोजने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त वह वोटर हैल्पलाईन एप पर भी अपने नाम की प्रविष्टि को घर बैठे ही देख सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रारूप प्रकाशन तिथि को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को प्रारूप सूची देंगे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ 29 अक्टूबर को बैठक आयोजित कर पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई है तथा उन्हें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता नियुक्त करने हेतु आग्रह किया गया है। बैठक मे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वोटर हैल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने के बारे में विस्तार से बताया गया है तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु भी उनका सहयोग मांगा गया है। इस बैठक में विचार विमर्श के बाद 1 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के साथ आयोजित होने वाली बैठक में भी वोटर हैल्पलाईन एप का प्रशिक्षण प्रदान करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है। यह उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी इस बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करवायेंगे तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देंगे।

प्रदेश के सभी बूथ लेवल अधिकारियों को भेजा व्यक्तिगत पत्र

श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों को वोटर हैल्पलाईन एप डाउनलोड कर उसके माध्यम से निर्वाचन संबंध विभिन्न कार्य करने हेतु व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है तथा गत पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 60 प्रतिशत से अधिक आवेदकों का ऑनलाईन पंजीकरण करवाया गया है। सभी बूथ लेवल अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से अर्द्ध शासकीय पत्र प्रेषित कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की गई है तथा वर्तमान पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शतःप्रतिशत ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया है।

विशेष योग्यजनों के पंजीकरण के लिए ’क्लस्टर कैम्प का आयोजन’

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के मूल मंत्र ’’कोई मतदाता न छूटे’’ को लक्ष्य मानते हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण का ध्यय रखा है। इस हेतु माईक्रो लेवल की स्वीप कार्य योजना तैयार की गई है। विशेष योग्यजनों को बिना किसी बाधा के मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु विशेष प्रयास किया जायेगा तथा इसे और अधिक प्रभावी बनाने की दृष्टि से मतदान केन्द्रों के समूह एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेते हुए क्लस्टर कैम्प्स भी आयोजित किये जायेंगे।

मतदाता सूचियों से मृत मतदाताओं के नाम हटाये जायेंगे

श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची को साफ सुथरा एवं त्रुटि रहित बनाने हेतु बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में कार्यरत पंजीयक, जन्म एवं मृत्यु कार्यालय में नियमित रूप से संपर्क कर मृत व्यक्तियों की सूची प्राप्त करें तथा इस सूची के अनुसार मृत मतदाता का सत्यापन कर ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित करने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

नव पंजीकृत मतदाता कर सकेंगे ई-ईपिक डाउनलोड

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिन आवेदकों द्वारा अपने मोबाईल फोन के द्वारा वोटर हैल्पलाइन एप अथवा एन.वी.एस.पी. पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करते समय अपना स्वयं का मोबाइल नम्बर अंकित किये जाने पर मतदाता सूची में पंजीयन के बाद वह अना ऑनलाईन ई‘-ईपिक डाउनलोड कर सकेंगे। अतः उन्होंने आम नागरिकों को अपील की है कि वह अपने स्वयं के फोन से ऑनलाइन वोटर हैल्पलाइन एप पर आवेदन करें।

ज्यादा से ज्यादा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने का आव्हान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के आम नागरिकों को विशेष रूप से 18-19 आयु वर्ग के युवाओं से आह्वान किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हैल्प लाईन एप को डाउनलोड करें तथा इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण की कार्यवाही अथवा जो मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, वह अपनी प्रविष्टियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करें।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply