अन्त्योदय मेला में 104.65 करोड़ के हितलाभ वितरित

अन्त्योदय मेला में 104.65 करोड़ के हितलाभ वितरित

भोपाल :(राजेश पाण्डेय/लक्ष्मन सिंह)———मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा के अंतर्गत आज सागर जिले के बंडा पहुँचे। यहाँ मुख्यमंत्री ने अंत्योदय मेले में सागर जिले में 625 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। श्री चौहान ने शाहगढ़ में आईटीआई खोलने की घोषणा की। साथ ही, मेले में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को 104 करोड़ 65 लाख रुपये के हितलाभ वितरित किये।
1
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फसल बीमा योजना की राशि वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर जाँच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अध्यापकों की भर्ती में 50 प्रतिशत एवं पुलिस की भर्ती में 35 प्रतिशत आरक्षण देंगे। दुराचार करने वालों को फांसी देने का कानून बनाएंगे।

बंडा के हायर सेकेण्डरी स्कूल में रानी अवंतीबाई एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करवाई जाएगी। लाच नदी परियोजना को सर्वे उपरान्त स्वीकृति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने भावांतर भुगतान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री सृजन योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना और गौ-पालन पुरस्कार योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया।

मुख्यमंत्री को विधायक श्री हरवंश सिंह राठौर ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत करवाया। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव और श्री प्रहलाद पटेल, विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री महेश राय एवं श्रीमती पारुल साहू, महापौर श्री अभय दरे एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply