अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस — सम्मान, सुरक्षा, स्व-रक्षा सम्मेलन

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस — सम्मान, सुरक्षा, स्व-रक्षा सम्मेलन

भोपाल : (संदीप कपूर)———– महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को भोपाल में राज्य स्तरीय सम्मान, सुरक्षा, स्वरक्षा महिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कामकाजी महिलाओं के लिये जवाहर बाल भवन परिसर में निर्मित वसति गृह-स्वयंसिद्धा का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर महिलाओं तथा बच्चों के कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा।

जवाहर बाल भवन तुलसी नगर में प्रात: 10.30 से आरंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्य अतिथि होंगे। मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे तथा महिला बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा महिला कर्मियों को शहरों में आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से वसति गृहों की स्थापना की जा रही है। इनमें शासकीय, अर्द्ध-शासकीय तथा पंजीकृत संस्थाओं में कार्यरत महिला कर्मचारियों को प्रवेश की पात्रता होगी।

राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी से सभी जिलों में आरंभ सम्मान, सुरक्षा, स्वरक्षा अभियान की प्रमुख झलकियों का प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में किया जायेगा। प्रदेश के सभी 1091 पुलिस थानों तथा पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर अभियान के अन्तर्गत जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये थे।

महिलाओं और बालिकाओं के प्रति सामाजिक चेतना और जागरूकता के लिये आरंभ इस अभियान में महिला सुरक्षा के साथ-साथ उनसे संबंधित कानूनों और सुरक्षा प्रावधानों की जानकारी विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गई। राजधानी से सभी जिलों के लिए ‘महिला सुरक्षा और जागरूकता ध्वज’ भी रवाना किये गये थे। राज्य स्तरीय सम्मेलन में जिलों से आये इन ध्वजों का प्रर्दशन भी किया जाएगा।

सम्मेलन में महिलाओं तथा बच्चों के कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। लिंगानुपात में सुधार के लिये बुरहानपुर जिले को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। भोपाल की सुश्री पूनम श्रोती को मुख्यमंत्री नारी सुरक्षा सम्मान प्रदान किया जाएगा।

जबलपुर की प्रख्यात बाल गायिका और लाड़ो अभियान की ब्रांड एंम्बेसेडर इशिता विश्वकर्मा को सम्मानित किया जाएगा। लाड़ो अभियान के अन्तर्गत 100 से अधिक बाल-विवाह रूकवाने के लिये मंदसौर के श्री राघवेन्द्र पुरोहित तथा लाड़ो अभियान के अन्तर्गत स्वयं के बाल-विवाह को रोकने के लिये हरदा की अनिता विश्वकर्मा को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply