• December 1, 2020

अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस — 57 व्यक्ति व संस्थाएं होंगी सम्मानित

अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस — 57 व्यक्ति व संस्थाएं होंगी सम्मानित

जयपुर—- अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर, 2020 को विशेष योग्यजन पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि होंगे तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

आयुक्त एवं विशिष्ठ शासन सचिव, विशेष योग्यजन निदेशालय श्री गजानन्द शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जाएगा। इसके तहत दो श्रेणियों में विशेष योग्यजन पुरस्कार दिये जाएंगे। प्रथम श्रेणी में 43 सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा द्वितीय श्रेणी में विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्य करने वाले 14 सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, स्वयं सेवी संस्था, कार्यालय एवं एजेन्सियां आदि को पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन श्रेणियों में चयनित व्यक्तियों एवं संस्थाओं को पुरस्कार स्वरूप 10 हजार रुपये की नकद राशि, स्मृति चिह्व एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जिला कलक्टर, जिलाधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी वीसी के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे प्रारम्भ होकर 3.00 बजे तक चलेगा।

श्री शर्मा ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन की श्रेणी में अजमेर से श्री उगमा लाल रैगर व श्री ओमप्रकाश गुर्जर, ब्यावर से श्री सलीमुद्दीन, अलवर से सुश्री मेघा शर्मा , श्रीमती बन्ता कुमारी, श्री रहमान खान, श्री इरफान खान व श्री मोइन खान , बाड़मेर से श्री रामचन्द्र कड़वासरा व श्री जगदीश कुमार , भरतपुर से श्रीमती नीलम गोयल, भीलवाड़ा से श्री प्रदीप कुमार वैष्णव व श्री सौरभ अग्रवाल, दौसा से सुनिता मीना, श्रीगंगानगर से श्री कुलदीप जिनागल, श्री रणजीत सिंह व श्री गुरजन्ट सिंह, जयपुर से श्री अनिल कुमार सांसी , सरिता गोरा, मनीषा मीणा, निर्मला कुमावत, श्री उदयवीर सिंह, श्री अशोक कुमार पारीक, श्री रमेश चन्द यादव तथा श्री श्रवण सैनी, जालौर से श्री ठाकराराम मेघवाल, झुंझुनू से श्रीमती अनिता कुमारी, श्री देवेन्द्र सिंह व श्री अरूण कुमार, जोधपुर से श्री गौरव स्वामी, श्री पुरण बीजंवाड़िया, श्रीमती निर्मला देवी, श्री लोकेश सांखला व श्री गुलाम मोहम्मद, कोटा से श्री देवकिशन गोचर, नागौर से श्री अब्दुल हमीद, श्री लालाराम व श्री श्रवण कुमार, पाली से प्रेमलता वैष्णव व श्री चन्द्रप्रकाश, राजसंमद से श्री किशोर सिंह, सीकर से श्री दातार सिंह तथा सिरोही से श्री रामलाल को पुरस्कृत किया जाएगा।

इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी में अजमेर के राजस्थान महिला कल्याण मण्डल व श्री महेन्द्र कुमार जोशी, पुष्कर की ज्योतिर्गमय सेवा संस्था, बांसवाड़ा जिला कलक्टर कार्यालय, भीलवाड़ा के श्री गोपाल लाल तिवाड़ी, बीकानेर के श्री नवाब अली, डूगंरपुर के स्वामी विवेकानन्द दृष्टिहीन एवं विकलांग शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर से ज्ञानाराम झम्मन लाल सैनी मानव सेवा समिति व मानव सेवा ट्रस्ट संस्थान, झुंझुनू की श्रीमती सरला देवी, जोधपुर के श्री पारसमल सेन, पाली के श्री भंवरलाल सैनी, सिरोही की श्रीमती उर्मिलाबेन तथा हनुमानगढ़ के श्री बलवन्त सिंह को पुरस्कार दिया जाएगा।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply