• March 19, 2017

अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारों को नि:शुल्क टंकियां

अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारों को  नि:शुल्क टंकियां

बहादुरगढ़—–(पार्टी कार्यालय ब्यूरो)——-विधायक नरेश कौशिक ने वार्ड नम्बर 3 में अनुसूचित जाति वर्ग के 300 परिवारों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाए जाने की योजना के तहत नि:शुल्क पानी की टंकियां वितरित की।

इस मौके पर विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि सरकार की ओर से जन हित को लेकर सार्थक कदम उठाए जा रहे है। गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी सरकार की जन कल्याणकारी नीतियां बनाई गई हैं। अधिक से अधिक लोग योजनाओं का फायदा उठा सके इसके लिए संबंधित विभागों की ओर से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। लोगों को साफ-स्वच्छ पेयजल मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे और लोगों में किसी तरह की बीमारी न फैल सके।1

विधायक ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। यही नहीं अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हुए हैं। पानी आपूर्ति की कमी खलने नहीं दी जा रही। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के हिसाब से बूस्टर पम्प बनाए गए हैं।

विधायक ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं बना रखी हैं। मगर उनको इस विषय में पूरी जानकारी नहीं होने के कारण वे इसका पूरा लाभ नहीं ले पाते। ऐसे में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।

जरूरतमंदों का जो हक बनता हो उन्हें दिलवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के हितों का ध्यान रख रही है। भाजपा की नीतियों से आमजन खुश है। भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पूरी तरह से सख्त है। अन्य राज्यों में भाजपा के सुशासन को देखते हुए हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में लोगों ने प्रचंड बहुमत देकर सिद्ध कर दिया है कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गों का भला हो सकता है।

इस मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग के जे.ई. दलबीर ङ्क्षसह, राजेश मकड़ौली, बिल्लू शर्मा, सुरेश कुमार, हवा ङ्क्षसह, हरीश व सुभाष सहित अनेक वार्ड वासी मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply