• May 18, 2020

अनुसूचित जाति / जनजाति के विधायकों को आरक्षण बचाने हेतु एकजुट

अनुसूचित जाति / जनजाति के विधायकों को आरक्षण बचाने हेतु एकजुट

पटना -(संदीप कपूर)— बैठक में देश भर के सभी अनुसूचित जाति / जनजाति के विधायकों को आरक्षण बचाने हेतु एकजुट होने के संबंध में पत्र लिखा गया। जिसपर मौजूद सभी एससी/एसटी विधायकों नें हस्ताक्षर किए।

इस बैठक में मा० पूर्व मंख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने कहा कि ऐसा लगता है कि कालांतर में आरक्षण खत्म करने की साजिष रची जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने न्यायालय/सरकारी सेवा/ निजी क्षेत्र की सेवा में आरक्षण को लागू कराने पर बल दिया है।

उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक नें आरक्षण के संबंध में कार्यालय, संगठन, संचालन समिति, कोष बनाने का सुझाव दिया गया। उन्होनें देश के सभी अनुसूचित जाति/जनजाति विधान मंडल के सदस्यों के साथ समन्वय स्थपित करने का सुझाव दिया गया। उन्होंने बताया कि पूरे भारत में 1082 विधान सभा सदस्य हैं और 131 सांसद हैं। सबको एक साथ आने की जरूरत है।

मा0 मंत्री द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि आरक्षण के मामले पर मा0 प्रधान मंत्री जी से मिलने का समय मांगा जाये उनसे मिलने का काम किया जाये, यदि प्रधानमंत्री जी द्वारा मिलने का समय नहीं दिया जाता है तो आगे की रणनीति तय की जायेगी। मा0 मंत्री द्वारा यह सुझाव दिया गया कि सभी विधायक 2000 रू0 प्रति माह कोश में देंगे ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

मंत्री श्री महेश्वर हजारी नें कहा कि दलगत भावना से उपर उठकर काम करने का परामर्स दिया गया। उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुददे पर जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश रचि जा रही है।

श्री संतोश निराला, मा0 मंत्री परिवहन द्वारा कहा गया कि आरक्षण की यह लड़ाई नीचले स्तर तक लड़ी जायेगा।

श्री शिवचंद्र राम, मा0 विधायक द्वारा कहा गया कि पंचायत स्तर पर संगठन तैयार करना, आरक्षण बचाव संघर्श मोर्चा तैयार करने जैसे सुझाव दिए।

श्री सत्यदेव राम, मा0 विधायक नें कहा कि सभी दलों के अनुसूचित जाति/जनजाति के सदस्य एक मंच पर आये हैं। यह बहुत ही खुशी की बात है। इस पर गंभीरता से विचार किया जाये।

श्री रामप्रीत पासवान, मा0 विधायक द्वारा कहा गया पूरे देश में आरक्षण के लिए संगर्ष करने की आवशयकता है।

इस बैठक को जदयू के- रमेश ऋषिदेव, प्रभुनाथ प्रसाद, रवि ज्योति, शशिभूषण हजारी,अचमीत ऋषिदेश, रत्नेश सदा; भाजपा के – निरंजन राम, बेबी देवी। राजद के- लाल बाबू राम, प्रेम चौधरी, चंदन पासवान, उपेंद्र पासवान, रेखा देवी, सुवेदार दास, समता देवी,कुमार सर्वजीत, प्रकाश वीर, राजेन्द्र कुमार; सीपीआई के- सत्यदेव राम एवं कांग्रेस के- अशोक कुमार, राजेश कुमार, अनिल कुमार,पूनम पासवान ने भी संबोधित किया।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply