- November 29, 2014
अनुसूचित जाति के लिए छात्रवृत्तियों की बकाया 136 करोड़ रूपये की धनराशि
जयपुर – केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने राजस्थान में अनुसूचित जाति के छात्रों की केन्द्र में बकाया छात्रवृत्ति के 136 करोड़ रूपये की राशि तत्काल मंजूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने श्री गहलोत से नई दिल्ली में भेंट के बाद दी। श्री चतुर्वेदी ने शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री श्री गहलोत से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में भेंट की।
डॉ.चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से केन्द्र में लंबित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और अनुसूचित जाति की छात्रवृत्तियों के बकाया 136 करोड़ रूपये सहित केन्द्र स्तर पर बकाया 190 करोड़ रूपये की मंजूरी तुरंत जारी करवाने का आग्रह किया।
साथ ही राज्य में सामुदायिक शौचालयों और छात्रावासों के लिए आधारभूत संरचना के उन्नयन संबंधी प्रस्तावों को मंजूर करवाने का भी आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री गहलोत ने छात्रावासों में सोलर लाईट और हीटर लगवाने के लिए केन्द्र से धनराशि दिलवाने का विश्वास दिलवाया है। साथ ही विशेष योग्यजन, दृष्टिहीन और श्रवण शक्ति खो चुके व्यक्तियों के लिए विभिन्न उपकरणों का वितरण करने के लिए भी मदद का आश्वासन दिया है।
डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को अपने विभाग की प्रगति से अवगत कराया और राजस्थान में बाल अधिकारिता विभाग के विजन और मिशन पर प्रकाशित एक पुस्तक भी भेंट की।
—