- April 22, 2018
अनाज मण्डी गेंहू खरीद का जायजा–गेंहू का बंपर उत्पादन
आगजनी से होने वाले नुकसान की स्पेशल गिरदावरी कराने के आदेश
**********************************************************
झज्जर———–हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार सरसों व बाजरा की खरीद निर्धारित सीमा से अधिक करने के विकल्पों पर काम कर रही है। राज्य सरकार की सरसों के तेल का निर्यात व हैफेड के माध्यम से खुले बाजार में बिक्री करने, बाजरा से बिस्कुट, पंजीरी आदि खाद्य उत्पाद आदि तैयार करने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने मण्डी में गेंहू खरीद का निरीक्षण करने के साथ-साथ लदान के लिए रखी गई गेंहू की बोरियों के वजन की जांच भी कराई। इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्ण देव कंबोज तथा विधायक नरेश कौशिक भी उपस्थित रहे।
श्री मनोहर लाल ने वर्तमान सीजन के दौरान राज्य में गेंहू का बंपर उत्पादन हुआ है, इसके लिए राज्य के सभी किसान बधाई के पात्र है। वर्तमान सीजन में अभी तक 65 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है जबकि खरीद का कार्य आगामी आठ से दस दिनों तक जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने सरसों की खरीद को लेकर बताया कि केंद्र सरकार की ओर से मेंटनेंस ऑफ प्राइस के लिए कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत की खरीद की जाती है लेकिन हरियाणा में निर्धारित मात्रा 2.70 मीट्रिक टन के लक्ष्य को पूरा करने के उपरांत हैफेड के माध्यम से एक लाख एमटी सरसों की अतिरिक्त खरीद की गई।
हैफेड के माध्यम से खरीदी गई सरसों का तेल बीपीएल परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए 20 रुपए प्रति लीटर कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों ने कभी भी सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं की लेकिन वर्तमान सरकार ने पिछले दो सीजन में एमएसपी पर सरसों की खरीद की
मुख्यमंत्री ने किसानों को जोखिम से मुक्त बनने के लिए आलू-प्याज-टमाटर-गोभी उत्पादकों के लिए आरंभ की गई भावांतर भरपाई योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि का लाभ उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना के तहत राज्य में किसानों को 273 करोड़ रुपए का मुआवजा बंटवाया गया है। फसल बीमा योजना के तहत किसानों से महज डेढ़ से दो प्रतिशत प्रीमियम राशि ली जाती है। करीब पांच सौ रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किसान प्राकृतिक आपदा या अन्य नुकसान से 20 से 25 हजार रुपए प्रति एकड़ के मुआवजा का पात्र बनता है।
आगजनी की बढ़ती घटनाओं से किसानों को होने वाली नुकसान की भरपाई के लिए भी राज्य में विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए है।
मुख्यमंत्री ने मण्डी में आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ किसानों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मण्डी में खरीदे जा चुके गेंहू का तुरंत लदान कराने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्ण देव कंबोज का झज्जर अनाज मण्डी में पहुंचने पर पूर्व विधायक उदय सिंह दलाल व आढ़ती एसोसिएशन की ओर प्रधान नरेंद्र धनखड़ ने पगड़ी बांध कर स्वागत किया तथा खरीद की बेहतरीन व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार की प्रशंसा की।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलालऔर अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त सोनल गोयल, रोहतक के पुलिस अधीक्षक पंकज नैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम रोहित यादव, नगराधीश अश्विनी कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।