• June 19, 2016

अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर समस्याओं का समाधान

अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर समस्याओं का समाधान

जयपुर—————-सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान ने कहा कि राजस्व लोक अदालत शिविरों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर समस्याओं का समाधान करें। bara

श्री खान मंत्री समूह के साथ शनिवार को बारां के मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने भामाशाह योजना, जल स्वावलम्बन जैसे अभियानों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनसहभागिता बढ़ाने के निर्देश भी दिये।

 बैठक में मंत्री समूह ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जिले में प्रगति के बारे में संक्षिप्त रिपोर्ट ली। मंत्री समूह ने बारां जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात झालावाड़ के अधिकारियों के साथ बैठक की।

क्षेत्रीय सांसद श्री दुष्यंत सिंह एवं जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण पाटीदार भी मौजूद रहे। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने नगर परिषद क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने, वर्षा पूर्व शहर के नालों की सफाई, बाढ़ से बचाने की तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामलात मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना ने राशन वितरण में पोस मशीनों की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गलत बन गए राशन काड्र्स को निरस्त किया जाये एवं वंचित लोगों के कार्ड बनाये जाये। शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने नवगठित जिला शिक्षा सलाहकार बोर्ड की बैठक 30 जून से पहले आयोजित करने के निर्देश दिए।

श्री देवनानी ने अटरू मण्डल स्कूल के  विद्यालय भवन की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर की जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री ने विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जिला शिक्षा अधिकारी को भवन के निर्माण कार्य की स्थिति की रिपोर्ट लेने एवं अन्य सुधार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जीरोद विद्यालय भवन नहीं होने, अर्डान्द में रास्ते के लिए जमीन देने से मिले मुआवजे का विद्यालय विकास में उपयोग करने, बमोरीकलां के क्षतिग्रस्त भवन के सुधार, सभी विद्यालयों में खेल मैदान एवं उसकी चारदीवारी के लिए मनरेगा के तहत प्रस्ताव लेने जैसे कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नए सत्र में विद्यालयों में तालाबंदी की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने विभिन्न योजनाओं का संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि राजस्व लोक अदालत शिविरों में पिछले साल की तुलना में इस बार अभी तक लगभग 90 प्रतिशत अधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में जल स्वावलम्बन के करीब 83 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए गए है और सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

बैठक में जिला प्रमुख श्री नंदलाल सुमन, विधायक श्री रामपाल मेघवाल व श्री ललित मीणा, उपजिला प्रमुख श्री राजकुमार नागर,पूर्व मंत्री श्री रामकिशोर मीणा, जिला परिषद सीईओ, एडीएम श्री रामप्रसाद मीणा, एसडीएम श्री कानाराम, डीएसओ श्री शंकरलाल सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्रियों ने किए निरीक्षण बारां प्रवास के दूसरे दिन राज्य सरकार के मंत्रियों ने दौरे कर अपने-अपने विभाग से जुड़े कार्यों के निरीक्षण किए। शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने अटरू मण्डल स्कूल के अलावा अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना ने पेट्रोल पंप एवं राशन दुकानों का निरीक्षण किया। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने बारां फ्लड मिटीगेशन स्कीम के तहत डायवर्जन चैनल का कार्य देखा।

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply